निगरानी टीम ने सहायक शिक्षक को किया गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में धावा बोल कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमिनिया के सहायक शिक्षक विद्यानंद कुमार यादव को गिरफ्तार किया. दो वाहनों से पहुंची निगरानी की टीम ने शिक्षक को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद निकल गयी. निगरानी की इस कार्रवाई के बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सहित […]
त्रिवेणीगंज : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में धावा बोल कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमिनिया के सहायक शिक्षक विद्यानंद कुमार यादव को गिरफ्तार किया. दो वाहनों से पहुंची निगरानी की टीम ने शिक्षक को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद निकल गयी. निगरानी की इस कार्रवाई के बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सहित पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बताने में असमर्थ थे. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब साढ़े चार बजे विद्यालय में छुट्टी होने के बाद विद्यालय से सौ गज की दूरी पर दो वाहन पर सवार निगरानी के अधिकारियों ने घर जा रहे शिक्षक को रोका और कुछ बात करने के बाद शिक्षक को अपने वाहन में बैठा लिया.
शिक्षक विद्यानंद कुमार ने अपना बाइक पास खड़े एक व्यक्ति को देकर वाहन पर सवार होकर चले गये. वाहन के चले जाने के बाद प्रखंड मुख्यालय में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम रहा. शिक्षक विद्यानंद कुमार के परिजनों ने थाना को सूचना देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिक्षक विद्यानंद को उठा ले जाने की शिकायत की, तो दूसरी तरफ थानाध्यक्ष कुछ भी बताने में असमर्थ थे. वहीं चर्चा है कि कुछ माह पूर्व निगरानी द्वारा गिरफ्तार किये गये बीइओ लालकुंद कुमार के मामले में विद्यानंद कुमार की संलिप्तता भी थी. इसी केस के मामले में शिक्षक की गिरफ्तारी किये जाने की संभावना जतायी जा रही है.