घास काटने वाले कर रहे चेन पुलिंग
लोगों में ट्रेन में तैनात स्कॉर्ट पार्टी का डर नहीं नहीं बख्शा जायेगा चेन पुलिंग करने वालों को सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर बीते एक महीने से जबरदस्त चेन पुलिंग जारी है. इससे ट्रेनें विलंब हो रही हैं. ट्रेनों की लेट-लतीफी से जहां दूर के सफर करने वाले यात्री परेशान हैं. […]
लोगों में ट्रेन में तैनात स्कॉर्ट पार्टी का डर नहीं
नहीं बख्शा जायेगा चेन पुलिंग करने वालों को
सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर बीते एक महीने से जबरदस्त चेन पुलिंग जारी है. इससे ट्रेनें विलंब हो रही हैं. ट्रेनों की लेट-लतीफी से जहां दूर के सफर करने वाले यात्री परेशान हैं. वहीं रेलवे की सुस्ती के प्रति यात्रियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
चेन पुलिंग करने वाले अपनी सुविधा के अनुसार, ट्रेनों में चेन पुलिंग कर जहां-तहां रोक देते हैं और घर चल देते हैं. इस कारण ट्रेनों की रफ्तार में कमी आयी है. आलम यह है कि लगभग सभी ट्रेनों को कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने में तय वक्त से काफी समय लग रहा है.
मुख्य चेन पुलिंग स्पॉट: सहरसा-मानसी रेलखंड के बाबा रघुनी हॉल्ट, कोपड़िया, फनगो, धमारा घाट समेत कई जगहों के आसपास चेन पुलिंग की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है. ये चेन पुलिंग वह महिला-पुरुष सबसे ज्यादा कर रहे हैं जो अन्यत्र जगह से घास काट उसे बंडल बना घर लाते हैं. ये सभी अपने घर-द्वार के आगे ट्रेनों को मनमाफिक चेन पुलिंग कर उतर जाते हैं. चूंकि, फरकिया इलाके में इन दिनों कोसी के पानी के सभी जगह फैल जाने से घास की दिक्कत हो गयी है
और जिस कारण फरकिया इलाके के महिला-पुरुष अपने दुधारू पशुओ के भोजन की जुगाड़ में महेशखूंट, लखिमिया आदि जगहों से घास ला रही है.
रेलवे हुआ सख्त: पूर्व मध्य रेल सहरसा-मानसी रेलखंड में चेन पुलिंग का शिकार लगभग इस रूट से चलने वाली सभी गाड़ियां हो रही है. ऐसी कोई भी ट्रेन नहीं है, जिसमें यह घटना नहीं होती. लेकिन सबसे ज्यादा चेन पुलिंग 15276 बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस, 55566 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर, 55560 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर, 23226 बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस, 55554 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर आदि ट्रेन में हो रही है. वहीं लगातार बढ़ रही ट्रेन वैक्यूम करने की घटना के बाद रेल सुरक्षा बल ने इस रेल खंड में सघन रूप से अभियान छेड़ दिया है.
जिस कारण अब ट्रेन वैक्यूम करने वालों की खैर नहीं है. मंगलवार को ग्रामीणों के संग कोपड़िया स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने बैठक की. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने ग्रामीणों से ट्रेन वैक्यूम न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वैक्यूम करने से जहां ट्रेन विलंब होती है. वहीं आम यात्रियों की परेशानी बढ़ती है. उम्मीद जतायी जा रही है कि बुधवार से बड़े पैमाने पर पेट्रोलिंग कर चेन पुलिंग करने वालों की धर-पकड़ होगी.