अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर व पूर्व मंत्री अशोक सिंह.
Advertisement
मुख्य मंत्री के सात निश्चय से सुंदर सहरसा का होगा निर्माण : गफूर
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर व पूर्व मंत्री अशोक सिंह. कहा, महागठबंधन के कार्यकर्ता योजनाओं को धरातल पर उतारने में करेंगे सहयोग सहरसा : सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर ने महागठबंधन के नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की काफी सराहना की है. शनिवार को […]
कहा, महागठबंधन के कार्यकर्ता योजनाओं को धरातल पर उतारने में करेंगे सहयोग
सहरसा : सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर ने महागठबंधन के नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की काफी सराहना की है. शनिवार को स्थानीय परिसदन में पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री के सात निश्चय से बिहार सहित क्षेत्र में हर ओर विकास की योजना तैयार की जा रही है. इसी सात निश्चय में शामिल विकास से सुंदर सहरसा का निर्माण किया जायेगा. कहा कि हर घर शौचालय,
बिजली, पेयजल, गली मोहल्ले की सड़क से लेकर नाला का निर्माण किया जायेगा. ताकि शहरी क्षेत्र के आम लोगों को इन समस्याओं से निजात मिल सके. प्रेस को संबोधित करते उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने युवाओं को रोजगार व कुशल बनाने की दिशा में कार्य को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है.
जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कौशल प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरा करने में पार्टी व महागठबंधन के कार्यकर्ता भी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करेंगे. मंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से एक पार्क विकसित किया जाना है.
पार्क को जमीन उपलब्ध कराने के लिए डीएम को पंचायतों में गैर मजरूआ जमीन को चिन्हित कर रिपोर्ट दिये जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद अपराध में काफी कमी आयी है. कहा कि पूरी सख्ती के साथ शराबबंदी कानून को लागू करना है.
ताकि शराबबंदी कानून का बिहार में वातावरण नजर आये. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के बाद आज कईयों की घरों में खुशहाली लौटी है. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, राजद प्रदेश नेता रंजीत यादव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement