डूबने से किशोर की मौत
नवहट्टा : भाई के ससुराल कृष्णाष्टमी मेला देखने आये सलखुआ थाना क्षेत्र के कविराधाप निवासी 14 वर्षीय अमीर चौधरी की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, हल्का कर्मचारी नीरज कुमार, प्रमुख शमीम अख्तर, जीप सदस्य नीतू दास घटना स्थल पर […]
नवहट्टा : भाई के ससुराल कृष्णाष्टमी मेला देखने आये सलखुआ थाना क्षेत्र के कविराधाप निवासी 14 वर्षीय अमीर चौधरी की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, हल्का कर्मचारी नीरज कुमार, प्रमुख शमीम अख्तर, जीप सदस्य नीतू दास घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम को कबिराधाप निवासी सुकराती चौधरी के 14 वर्षी पुत्र अपने बड़े भाई के ससुराल मुरादपुर भरना के किशोर चौधरी के यहां आया था. जिससे बगल में बह रहे पानी में स्नान करने के लिए गया था. रात भर खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चला सुबह में अमीर चौधरी की लाश मिली.