आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा

सहरसा : आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने प्रमंडल स्तर कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति जिलावार गहन समीक्षा की तथा योजनाओं में कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने आवासीय विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य में सुधार लाने, गुणवत्तापूर्ण बच्चों को शिक्षा देने आदि की जांच व प्रखंड स्तर पर निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 3:15 AM

सहरसा : आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने प्रमंडल स्तर कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति जिलावार गहन समीक्षा की तथा योजनाओं में कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने आवासीय विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य में सुधार लाने, गुणवत्तापूर्ण बच्चों को शिक्षा देने आदि की जांच व प्रखंड स्तर पर निरीक्षण का निर्देश दिया. उन्होंने एससी, एसटी के छात्रों को ससमय छात्रवृति राशि देने का निर्देश दिया.

उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनाने सहित वर्ष 2015-16 की छात्रवृति देने तथा इसका उपयोगिता कल्याण विभाग को देने का निर्देश सभी डीएम व डीइओ को दिया. उन्होंने तैयार एससी, एसटी व पिछड़ा जाति छात्रावास हैंड ओवर करने तथा विद्यालय का जीर्णोद्धार, रंग रोगन कराने की बात कही. उन्होंने दशरथ मांझी कौशल विकास योजना अंतर्गत शौचालय का भौतिक सत्यापन करने, महादलित छात्रों की पोशाक योजना, रेडियो योजना आदि का प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही एससी, डीसी बिल के निष्पादन का निर्देश दिया.

तीनों जिलों में बन रहे कर्पूरी छात्रावास जल्द पूरा करने तथा इसकी अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही विकास मित्रों के रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र बहाली का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त के सचिव बीएन प्रसाद, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विन्दूसार मंडल, आरडीडीई प्रभाशंकर सिंह के साथ तीनों जिले को कल्याण पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version