हत्यारोपी आर्मी जवान ने किया सरेंडर
कहा मैंने नहीं मारी गोली, बदमाशों ने बाइक छीनने के दौरान दिया था घटना को अंजाम सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी के घोघसम सुखासन निवासी पत्नी के हत्यारोपी आर्मी जवान शिवशंकर यादव ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय […]
कहा मैंने नहीं मारी गोली, बदमाशों ने बाइक छीनने के दौरान दिया था घटना को अंजाम
सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी के घोघसम सुखासन निवासी पत्नी के हत्यारोपी आर्मी जवान शिवशंकर यादव ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सदल-बल एसपी कार्यालय पहुंचे व आरोपी जवान को हिरासत में लेकर सदर थाना लाया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी जवान से घटना की बाबत पूछताछ शुरू कर दी है.
आरोपी जवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सहरसा में डॉक्टर से दिखा कर बाइक से अपने गांव जा रहे थे. गांव से कुछ दूर पहले एक सुनसान जगह पर कुछ अपराधियों ने बाइक छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर गोली चलाने लगा. बदमाशों से पीछा छुड़ाने के लिए जैसे ही बाइक लेकर भागने का प्रयास किया अपराधी की गोली पत्नी को लग गयी
और वह बाइक से गिर गयी. उसके बाद सभी अपराधी हम पर गोली चलाने लगा. किसी तरह भाग कर घर पहुंच अपना जान बचायी. सुबह साला द्वारा केस करने की बात सामने आने पर सरेंडर कर दिया. आरोपी जवान ने दहेज संबंधी आरोपों को सिरे से खारिज करते कहा कि शादी को नौ साल हो चुके हैं.
क्या है मामला
सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी के सुखासन कठडूमर निवासी आर्मी जवान शिवनंदन यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई वीरेंद्र यादव ने कहा कि सहरसा से डॉक्टर को दिखा कर घर वापसी के दौरान अपनी पत्नी 25 वर्षीया चार माह की गर्भवती कविता देवी को सोमवार की रात लगभग आठ बजे दो गोली मार दी. वीरेंद्र यादव ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते कहा था कि कामास्थान कबीराधाप निवासी मंधर यादव की पुत्री कविता की शादी हिंदु रीति रिवाज से वर्ष 2007 में सुखासन कठडूमर निवासी शिवनंदन यादव से हुई थी.
शादी के समय वह बेरोजगार था. तीन वर्ष बाद उसे आर्मी में नौकरी हुई. वर्ष 2013 में आरोपी पति सहित परिवारवाले दहेज के रूप में मोटरसाइकिल व पांच लाख रूपये नगदी की मांग करने लगे. बहनोई को एक बाइक देकर पैसे देने में असमर्थता जतायी थी. जिसका परिणाम सबके सामने है. मृतका को दो वर्ष की एक बेटी भी है.