33 पेटी शराब व वाहन जब्त तस्करी. झारखंड से लायी जा रही थी खेप, छापेमारी
तीन वाहनों पर तस्करी कर झारखंड से ला रही शराब की खेप को बैजनाथपुर व आसपास के थानों की पुलिस ने जब्त कर ली. इस दौरान शराब तस्करों ने भागने की पूरी कोशिश की. एक वाहन पलट भी गया. लेकिन पुलिसिया सतर्कता से तीनों वाहनों को जब्त किया गया. तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई अौर […]
तीन वाहनों पर तस्करी कर झारखंड से ला रही शराब की खेप को बैजनाथपुर व आसपास के थानों की पुलिस ने जब्त कर ली. इस दौरान शराब तस्करों ने भागने की पूरी कोशिश की. एक वाहन पलट भी गया. लेकिन पुलिसिया सतर्कता से तीनों वाहनों को जब्त किया गया. तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई अौर 33 पेट शराब जब्त कर ली गयी. सीडीपीअो ने अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने की बात कही.
बैजनाथपुर (सहरसा) : हरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर हटिया वार्ड नंबर दो में गुप्त सूचना के आधार पर शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने सदल-बल छापेमारी कर 33 पेटी शराब लदा एक उजले रंग की सफारी वाहन (बीआर 01 पीबी 2411) जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, शिविर प्रभारी को सूचना मिली कि तीन वाहन पर शराब लायी जा रही है. सूचना के बाद प्रभारी सहित सदल बल ने सिविल ड्रेस में बैजनाथपुर चौक के समीप जाल बिछा दिया. पुलिस को देखते ही एक अॉल्टो कार ग्महरिया की ओर भागने लगी. उसका पीछा पुलिस ने शुरू किया. लेकिन वह भागती रही.
शिविर प्रभारी ने मामले की सूचना घैलाढ़ थाना को दी. लेकिन कार चालक घैलाढ़ पुलिस को भी चकमा देकर भाग निकला. घैलाढ़ थाना पुलिस ने मामले की सूचना लौकही ओपी को दी. लौकही पुलिस को सामने देख कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और पलट गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं वापसी के दौरान पुलिस ने हटिया में छापेमारी कर लावारिस स्थिति में सफारी को जब्त कर शिविर लाया. वहीं तीसरा वाहन मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में पुलिस ने जब्त कर लिया है. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है.
विभिन्न ब्रांडों की मिली 33 पेटी शराब
कार्रवाई की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बैजनाथपुर शिविर पहुंच सफारी वाहन की जांच की. वाहन के सीट के नीचे पड़ोसी राज्य झारखंड में निर्मित विभिन्न ब्रांड के शराब से भरी 33 पेटी थी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने इम्पेरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल की 5 पेटी, इम्पेरियल ब्लू ब्रांड के 180 एमएल की 5 पेटी, रॉयल चैलेंज ब्रांड के 180 एमएल की 5 पेटी, रॉयल चैलेंज ब्रांड के 375 एमएल की 5 पेटी, ऑफिसर्स च्वाइस ब्रांड के 180 एमएल की 5 पेटी, ऑफिसर्स च्वाइस ब्रांड के 375 एमएल की 6 पेटी, मेकडवेल रम के 180 एमएल की दो पेटी बरामद की. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. छापेमारी में शामिल अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी में बैजनाथपुर शिविर के सअनि एचएन राम, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार, हवलदार गौतम यादव, सिपाही कृष्णा प्रसाद सिंह, लालबहादुर, चौकीदार सुनील कुमार, राजेश महतो, दीपनारायण शर्मा शामिल थे. मौके पर सौरबाजार थानाध्यक्ष रूदल कुमार, उत्पाद निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, पुअनि प्रभुनाथ सिंह सहित सैप व होमगार्ड जवान मौजूद थे.
तीन वाहनों से आ रहे थे तस्कर, तीन गिरफ्तार
जब्त शराब के साथ एसडीपीओ सुबोध विश्वास व उत्पाद अधीक्षक रजनीश.