मिनी जल आपूर्ति का जल्द हो निर्माण
सिमरी बख्तियारपुर : सांसद प्रतिनिधि आरिफ हुसैन के प्रयास से खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कुटेसरा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में महादलित टोला के संजीव यादव के घर के निकट सरकारी जमीन में मिनी जल आपूर्ति का निर्माण व सिमरी बख्तियारपुर […]
सिमरी बख्तियारपुर : सांसद प्रतिनिधि आरिफ हुसैन के प्रयास से खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कुटेसरा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में महादलित टोला के संजीव यादव के घर के निकट सरकारी जमीन में मिनी जल आपूर्ति का निर्माण व सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत महखंड पंचायत के टोला हुसैन चौक वार्ड नंबर 3 एवं 4 के बीच में बालेश्वर शर्मा एवं मोहम्मद मुन्ना सरपंच के घर के बीच में सरकारी जमीन पर मिनी जल आपूर्ति का निर्माण कराया जाय.
बैजनाथपुर डीलर के खिलाफ हंगामा : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित बराही वार्ड नंबर 13 में डीलर के खिलाफ दो महीना से राशन- केरोसिन नहीं बांटने को लेकर स्थानीय लोगों ने डीलर के आवास पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने बताया कि मई व जून का राशन स्थानीय डीलर हरिकिशोर राय द्वारा दिया जा रहा है. लेकिन वह जुलाई व अगस्त का भी राशन कार्ड में कॉलम भर रहा है. कहने पर धमकी दी जा रही है. इस संबंध में डीलर श्री राय ने बताया कि वार्ड सदस्य के उकसावे में आकर ग्रामीणों द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. इस सबंध में प्रभारी बीएसओ रमेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.