लंबित आवेदन का शीघ्र करें निष्पादन: डीएम
जिलाधिकारी ने की विभागवार समीक्षा दखल दिहानी कार्य में रुचि नहीं लेने पर सौरबाजार सीओ को स्पष्टीकरण राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश ठनका से मौत होने पर ससमय दें पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहरसा : डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की विभागवार समीक्षा की व राजस्व […]
जिलाधिकारी ने की विभागवार समीक्षा
दखल दिहानी कार्य में रुचि नहीं लेने पर सौरबाजार सीओ को स्पष्टीकरण
राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश
ठनका से मौत होने पर ससमय दें पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सहरसा : डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की विभागवार समीक्षा की व राजस्व वसूली में तेजी का निर्देश दिया. बैठक में राजस्व विभाग की समीक्षा में सभी सीओ को चालू खातियान के कम्प्यूटराइजेशन के लिए चालू खतियान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने दाखिल खारिज के लंबित आवेदन का शीघ्र निष्पादन व कमी वाली जगहों पर अमीन प्रतिनियुक्ति का निर्देश अपरसमाहर्ता को दिया.
उन्होंने सदर डीसीएलआर व सिमरी बख्तियारपुर डीसीएलआर को दाखिल खारिज व अतिक्रमण निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने पर्चाधारियों के दखल दिलाने का व दखल दिहानी में रूचि नहीं लेने के कारण सौरबाजार सीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
उन्होंने अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षण सूची के आधार पर कार्रवाई का निर्देश दिया व बासभूमि उपलब्ध नहीं रहने वालों के अभियान सवेरा के तहत बसाने का निर्देश सीओ को दिया. आपदा समीक्षा के क्रम में प्राकृतिक आपदा बाढ़ में डूबने, वज्रपात से मृत्यु में सीएस को इनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट ससमय देने को कहा. सीएस द्वारा अंचल को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ससमय नहीं भेजने को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
उन्होंने पंचायत सरकार भवन भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश सीओ को दिया. वहीं सिमरी बख्तियारपुर में आइटीआइ खोलने के लिए तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश डीसीएलआर को दिया. अपरसमाहर्ता उदयकृष्ण ने राजस्व संग्रह की समीक्षा विभागवार किया व शत प्रतिशत से नीचे राजस्व संग्रह करने वाले विभाग को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंडों को सीओ डीपीआरओ बिंदुसार मंडल व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.