रंगदारी नही देने पर की मारपीट व लूटपाट

हत्या की दी धमकी हार्डवेयर के मालिक रामानंद सागर के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज सहरसा : रंगदारी की रकम नही देने पर मारपीट कर लूटपाट करने का एक मामला सामने आया है. पीड़ित पूरब बाजार निवासी सागर हार्डवेयर के मालिक रामानंद सागर के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 5:06 AM

हत्या की दी धमकी

हार्डवेयर के मालिक रामानंद सागर के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज
सहरसा : रंगदारी की रकम नही देने पर मारपीट कर लूटपाट करने का एक मामला सामने आया है. पीड़ित पूरब बाजार निवासी सागर हार्डवेयर के मालिक रामानंद सागर के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है, वही पुलिस ने मो अकबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि पांच सितम्बर को सूचना मिली कि पॉलिटेकनिक बायपास रोड स्थित जमीन का गेट तोड़ कुछ महिला व पुरूष अपराधी के साथ घुस गये है. सुचना पर जब अपने जमीन पर गया तो देखा कि कई पुरूष व महिला अंदर में है.
अंदर जाने पर सभी एकजुट होकर गला दबाने लगा, अली अहमद बोला कि पूर्व में भी दस लाख रंगदारी मांगे थे जो नही दिया है, अब तुमको जमीन से हाथ घोना पड़ेगा. इनलोगो ने मेरे जेब से बीस हजार नगदी व सोने का चेन व मेरे बेटे के गले से सोने का चेन छीन लिया. अनिल घर से पांच सौ किलो सरिया व 30 बोरा सीमेंट ट्रेक्टर पर लेकर चला गया. अपराधियो ने कहा कि रंगदारी नही दोगे तो भाई की तरह तुम्हारा भी हत्या कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version