बैठक में उपस्थित एसपी व अन्य अधिकारी

सभी के लिए बने एक जनसंख्या नियंत्रण कानून : गिरिराज िसंह सहरसा : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में दूसरे धर्मों की बढ़ती जनसंख्या व उस पर लगाम लगाने की जमकर वकालत की. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश में लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 5:07 AM

सभी के लिए बने एक जनसंख्या नियंत्रण कानून : गिरिराज िसंह

सहरसा : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में दूसरे धर्मों की बढ़ती जनसंख्या व उस पर लगाम लगाने की जमकर वकालत की. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश में लगभग 70 ऐसे जिले हैं जहां हिंदुओं की आबादी काफी कम है. जबकि आजादी के समय उन जगहों पर हिंदुओं की
सभी के लिए…
जनसंख्या काफी ज्यादा थी. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत के हिंदु हम दो हमारे दो के सिद्धांत को मान रहे हैं तो दूसरी तरफ अन्य धर्माें के लोग आबादी को बढ़ावा दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धार्मिक आबादी के आधार पर ही पाकिस्तान अस्तित्व में आया था. इसी प्रकार सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी कम होती गयी तो धर्म की रक्षा संभव नहीं हो सकेगी. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा व देश को बचाने के लिए एकसमान जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है. ताकि जनसंख्या असंतुलन को भारत में संतुलित किया जा सके.
सभी दल एकजुट हो करें मांग
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वोट के ठेकेदार सावधान हो जायें. चुनाव जीतने के लिए एक खास समुदाय को भारत में घुसपैठ कराने की साजिश एक दिन उन्हें भी लील लेगी. फिर इतिहास वैसे धर्म के दुश्मनों को कभी माफ नहीं करेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या से काफी नुकसान हो रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है. सड़कें कम पड़ रही हैं. यूपी की मुलायम सरकार पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि कैराना में हिंदु समुदाय के लोगों पर एक खास समुदाय के द्वारा प्रताड़ित किये जाने की घटना
सर्वविदित है. लेकिन वहां की तथाकथित सरकार ने वोट के खातिर चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि समय रहते जनसंख्या का नियंत्रण नहीं होगा तो आने वाले समय में स्थिति भयावह होने वाली है. राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए गिरिराज ने कहा कि बिहार की धरती भी अलगाववादी की धरती बन रही है. पटना के कारगिल चौक व नालंदा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं, रोहतास में जन्माष्टमी की झांकी में मसजिद के पास जयकारा लगाने पर एक दूसरे समुदाय के लोग रोक लगा देते हैं.
मंत्री ने कहा कि सभी दल के लोग इस गंभीर विषय पर एकजुट होकर देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून की मांग करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएनएमयू के पूर्व कुलपति डॉ आर एन मिश्रा व संचालन प्रो अरविंद मिश्र नीरज ने किया. आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन व आभार कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने किया. इस मौके पर संघ के सूबेदार सिंह, रामदत्त जी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, संजीव कुमार झा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
आरएसएस की संस्था धर्म जागरण समन्वय का कार्यक्रम
चिंताजनक है देश में कम हो रही हिंदुओं की आबादी
बिहार को अलगावादी की धरती बना रही नीतीश सरकार
मंत्री गिरिराज सिंह को सम्मानित करते विधायक नीरज कुमार बबलू.

Next Article

Exit mobile version