आशा ने किया हंगामा

सत्तरकटैया : पंचगछिया पीएचसी में शनिवार को आशा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी के खिलाफ जमकर हंगामा किया. आशा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई प्रभारी द्वारा वर्ष 2011 से प्रसव, गृह भ्रमण व आदर्श दंपत्ति के पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. कहने पर आक्रमक तेवर में बोलते हैं कि शपथ खाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 6:43 AM

सत्तरकटैया : पंचगछिया पीएचसी में शनिवार को आशा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी के खिलाफ जमकर हंगामा किया. आशा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई प्रभारी द्वारा वर्ष 2011 से प्रसव, गृह भ्रमण व आदर्श दंपत्ति के पैसे का भुगतान नहीं किया गया है.

कहने पर आक्रमक तेवर में बोलते हैं कि शपथ खाकर कहो कि सही काम तुम लोगों ने किया है. गर्भवती महिला को ओटी में जाकर कहते हैं, दवा यहां नहीं है. बाहर से मंगाना पड़ेगा. आशा कार्यकर्ताओं ने मामले की लिखित जानकारी सीएस को दी है. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी डॉ पीसी साहू ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version