सहरसा : सहरसा रेल यात्रियों के लिए बहुप्रतिक्षित रात्रिकालिन सेवा शुरू भी हुई तो अधूरे ढंग से. अर्थात एक तरफा तौर पर यह ट्रेन केवल सहरसा से दानापुर ही जाती है और वापसी सुबह के वक्त होती है. मालूम हो बीती रात चलने वाली ट्रेन के स्लीपर कोच के यात्रियों ने बताया कि पुराने शयनयान के कोचों में पूरी तरह लाइट भी नहीं थी और बदबूदार वाशरूम से पूरे कोच के यात्री परेशान थे.
बदबूदार वाशरूम से परेशान रेलयात्री
सहरसा : सहरसा रेल यात्रियों के लिए बहुप्रतिक्षित रात्रिकालिन सेवा शुरू भी हुई तो अधूरे ढंग से. अर्थात एक तरफा तौर पर यह ट्रेन केवल सहरसा से दानापुर ही जाती है और वापसी सुबह के वक्त होती है. मालूम हो बीती रात चलने वाली ट्रेन के स्लीपर कोच के यात्रियों ने बताया कि पुराने शयनयान […]
रेल यात्रियों द्वारा सुरक्षा से सबंधित इंतजाम भी मुक्कमल नहीं होने की बात बतायी गयी. स्लीपर कोच के यात्री दिलीप कुमार ने कहा कि एसी चेयर कार और स्लीपर के बीच का जेनरल कोच होने के कारण सुरक्षाकर्मी इधर नहीं आ पा रहे थे. इस बाबत यात्रियों को स्वयं ही सुरक्षा करनी पड़ती है. यात्रियों ने कहा कि इस ट्रेन को दानापुर से भी रात में चलाये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement