त्रिवेणीगंज : बाइक छिनतई व मारपीट की घटना के मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थानाक्षेत्र के सिकयाही वार्ड नंबर सात निवासी मो सद्दाम ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया है कि सोमवार की संध्या बाइक नंबर बीआर 50 डी 9035 से मकतब चौक (राघोपुर) से अपने घर सिकयाही आ रहा था. इस क्रम में बादुर चौक लहरनियां के समीप सटे उत्तर पुल के पास पक्की सड़क में दो आदमी बिना नंबर प्लेट के बाइक से खड़े थे.
ज्योंहि उनकी गाड़ी वहां पहुंची की मोटर साइकिल से दो आदमी उनके गाड़ी के सामने खड़ी कर मारपीट करने लगा. आवेदन में यह भी बताया है कि एक आदमी उनके कनपट्टी पर कट्टा सटाते हुए बोला गाड़ी की चाबी दो नहीं तो जान से मार देंगे. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने दिये गये आवेदन के आधार पर कांड संख्या 196/16 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.