तीन माह के अंदर लाभार्थियों का आधार पंजीयन करायें
Advertisement
आधार नहीं, तो लाभ से होंगे वंचित
तीन माह के अंदर लाभार्थियों का आधार पंजीयन करायें सहरसा : केन्द्र सरकार के निर्देश के आलोक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिन्हा ने जिले के सभी लाभुकों के खाते को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया है. कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण व आधार आधारित भुगतान प्रणाली को शीघ्र सभी योजनाओं में लागू किया […]
सहरसा : केन्द्र सरकार के निर्देश के आलोक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिन्हा ने जिले के सभी लाभुकों के खाते को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया है. कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण व आधार आधारित भुगतान प्रणाली को शीघ्र सभी योजनाओं में लागू किया जायेगा. इसके लिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का आधार पंजीयन करना व उनकी आधार संख्या को बैंक खातों के साथ जोड़ना आवश्यक है.
मालूम हो कि 18 वर्षी से उपर के 91 प्रतिशत, पांच से 17 वर्ष के 51 प्रतिशत व 0 से पांच वर्ष के 7 प्रतिशत का ही प्रदेश में आधार सृजन किया गया है. शेष 30 प्रतिशत जनसंख्या का आधार पंजियान बांकी है. जिसे तीन माह के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया है. वहीं हाई स्कूलों में युआईडीएआई द्वारा आधार पंजियन कराने, प्रचार-प्रसार कैंप के माध्यम से सभी संबंधित विभाग अपने संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों का आधार पंजियन कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement