पूरी दुनिया लगाये पाक पर प्रतिबंध : शरद यादव

सहरसा : पाकिस्तान आतंकवादियों का ठिकाना है. जिसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव भारत झेल रहा है. भारत सरकार को इसके खिलाफ पूरी दुनिया में अभियान चलाना चाहिए. जिससे पूरी दुनिया के देश इस आतंक प्रायोजित देश पर प्रतिबंध लगा सके. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद यादव ने उड़ी के आतंकवादी हमले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 4:05 AM

सहरसा : पाकिस्तान आतंकवादियों का ठिकाना है. जिसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव भारत झेल रहा है. भारत सरकार को इसके खिलाफ पूरी दुनिया में अभियान चलाना चाहिए. जिससे पूरी दुनिया के देश इस आतंक प्रायोजित देश पर प्रतिबंध लगा सके. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद यादव ने उड़ी के आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इससे पहले पठानकोट में भी आतंकी हमला हुआ था, जो बताता है कि हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा कमजोर है. इस दिशा में शीघ्र ही भारत सरकार को कड़े

पूरी दुनिया लगाये…
और मजबूत कदम उठाने की जरूरत है. इसके साथ पाकिस्तान के खिलाफ पूरी दुनिया में अभियान चलाये जाने की जरूरत है. उसे आतंकवादी देश घोषित किया जाना चाहिए. अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र के छह दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को सहरसा पहुंचे श्री यादव ने कहा कि पाकिस्तान में कई आतंकी गुट कायम हैं. कश्मीर की समस्या का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान है. घाटी में लगातार पाकिस्तान की ओर से हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात हुई है.
देश की सुरक्षा और इन मामलों को लेकर पूरा देश एक है. केंद्र सरकार को भी पक्ष व विपक्ष सभी से राय कर मज़बूत कदम उठाना चाहिए. पाकिस्तान परिस्थिति को बिगाड़ना चाहता है. इसलिए हमलोगों में एकता होनी चाहिए. समाज में शांति व सद्भाव कायम होना चाहिए. स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मोदी सरकार को अन्य मुद्दों पर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 2014 में किये गये वादाें का क्या हुआ. हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार, किसानों की समस्या का समाधान,
कहीं कुछ नहीं हुआ. महंगाई 100 दिन में कम करने का वादा किया था. लेकिन सब कुछ और महंगा हो गया. यूपी चुनाव के बाबत उन्होंने कहा कि जदयू की तैयारी हो रही है. अभियान चलाया जा रहा है. जबकि शहाबुद्दीन मामले पर बोलने से बचते हुए श्री यादव ने कहा कि इस मामले में सरकार और कानून दोनों अपना काम कर रही है. इस मौके पर स्थानीय विधायक अरुण कुमार यादव, रत्नेश सादा, रमेश ऋषिदेव, नरेंद्र नारायण यादव, विजय वर्मा, जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.
भारत चलाये अभियान
पाक आतंकवादियों का ठिकाना
पठानकोट और उड़ी पर हमला मतलब हमारी आंतरिक सुरक्षा
में है कमजोरी

Next Article

Exit mobile version