सहरसा : जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के स्तर पर निष्पादन प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी नोटिस के निष्पादन तत्काल करें तथा इसकी सूचना प्रतिवादी व शिकायत निवारण केंद्र को दें अगर ऐसा नही किया जाता है तो यह उनके विरूद्ध हो सकता है तथा डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चल सकता है. उन्होंने कहा यदि मामले का निष्पादन नही हो सकता हे तो इसका जबाब तुरंत दे.
क्योंकि 60 दिनों के अंदर मामले का निष्पादन किया जाना है. पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि मामलों को गंभीरता से लें तथा उसका निष्पादन कर जबाब दें. जिला लोक शिकायत निवारण में 244 मामलों में 120 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. सदर अनुमंडल लोक शिकायत के 146 मामलों में 189 मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि सिमरी बख्तियारपुर लोक शिकायत के 160 मामलों में 70 मामलों का निष्पादन किया गया. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के मामलों के निष्पादन में सहयोग करने का निर्देश दिया. बैठक में सदर एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सिमरी एसडीओ सुमन कुमार, डीसीएलआर राजीव कुमार, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.