घर से चार लाख की चोरी
सदर थाने के हकपाड़ा की घटना सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा में चोरो ने दीपक कुमार के सुनसान घर का ताला तोड़ चार लाख से अधिक के सामान की चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 12 सितंबर को सूचना मिली कि दीदी की मौत हो गयी […]
सदर थाने के हकपाड़ा की घटना
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा में चोरो ने दीपक कुमार के सुनसान घर का ताला तोड़ चार लाख से अधिक के सामान की चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 12 सितंबर को सूचना मिली कि दीदी की मौत हो गयी है. सूचना पाकर सपरिवार पैतृक गांव अररिया चले गये. 26 को सूचना मिली कि ग्रील व घर का कुंडी व ताला टूटा है.
यहां आने पर देखा कि घर के अंदर सामान बिखड़ा पड़ा है. खोजबीन के दौरान पाया कि चोरो ने दो लाख 85 हजार कीमत का सोना का जेवर 41 हजार 6 सौ कीमत का चांदी का जेवर, 48 हजार नौ सौ कम्प्यूटर का सामान सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.