सेवानिवृत्त पंस पर 1.10 करोड़ गबन का केस
नवहट्टा (सहरसा) : वृद्धावस्था पेंशन योजना के 1 करोड़ 10 लाख 88 हजार 900 के अभिश्रव नहीं जमा करने वाले पूर्व पंचायत सचिव दिनेश यादव पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान ने स्थानीय थाना में दिये आवेदन में कहा है कि हाटी, बकुनिया व कासिमपुर […]
नवहट्टा (सहरसा) : वृद्धावस्था पेंशन योजना के 1 करोड़ 10 लाख 88 हजार 900 के अभिश्रव नहीं जमा करने वाले पूर्व पंचायत सचिव दिनेश यादव पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान ने स्थानीय थाना में दिये आवेदन में कहा है कि हाटी, बकुनिया व कासिमपुर पंचायत के पंचायत सचिव दिनेश यादव को वृद्धावस्था पेंशन की राशि का वितरण करने के लिए 1 करोड़ 10 लाख 88 हजार 900 रुपये निर्गत किये गये थे. कासिमपुर पंचायत के लिए 44,03,900, हाटी पंचायत के 38,50,000 व बकुनिया पंचायत के लिए 18,00,000 रुपये की राशि पेंशन मद में आवंटित की गयी थी. इसका अभिश्रव पंचायत सचिव द्वारा जमा नहीं किया गया.
30 जून को सेवानिवृत्त हो गये सेवक
पंचायत सचिव दिनेश यादव इसी वर्ष की 30 जून को ही सेवानिवृत्त हो गये. डेढ़ माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी सचिव के द्वारा अब तक पंचायत का प्रभार नहीं दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान ने बताया कि बार-बार सचिव को पंचायत का प्रभार देने को कहा गया. लेकिन सचिव के द्वारा प्रभार नहीं दिया गया. इस कारण पंचायत का विकास कार्य बाधित है. थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
वृद्धावस्था पेंशन की राशि वितरण को मिले थे रुपये
अब तक नहीं दिया प्रभार, न जमा
कराया अभिश्रव