नहर काटने के विरोध में किया सड़क जाम

सोनवर्षाराज : विराटपुर के जलसीमा गांव में स्थित नहर को असामाजिक तत्वों द्वारा बीते शनिवार को काट देने से आक्रोशित भादा गांव के लोगों ने रविवार की शाम सोनबरसा अतलखा मुख्य मार्ग को घंटों बाधित कर दिया. लोगों का कहना था कि नहर के काट देने से भादानी मुशहरी बहियार का सैकड़ों एकड़ धान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 3:50 AM

सोनवर्षाराज : विराटपुर के जलसीमा गांव में स्थित नहर को असामाजिक तत्वों द्वारा बीते शनिवार को काट देने से आक्रोशित भादा गांव के लोगों ने रविवार की शाम सोनबरसा अतलखा मुख्य मार्ग को घंटों बाधित कर दिया. लोगों का कहना था कि नहर के काट देने से भादानी मुशहरी बहियार का सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गयी वहीं डूबने से एक व्यक्ति की भी मौत हो गयी. मौके पर सोनबरसा सीओ रामअवतार यादव ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए जाम हटवाया.

Next Article

Exit mobile version