रंगदारी नहीं देने पर मारा चाकू दो आरोपित गिरफ्तार

सहरसा : रंगदारी नही देने पर आनंद इंटरनेशनल स्कूल बलुआ के संचालक अवनीश कुमार को बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक पर चाकू से वार कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. पुलिस को दिये बयान में जख्मी ने कहा कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ पेटीज खाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 3:34 AM

सहरसा : रंगदारी नही देने पर आनंद इंटरनेशनल स्कूल बलुआ के संचालक अवनीश कुमार को बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक पर चाकू से वार कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. पुलिस को दिये बयान में जख्मी ने कहा कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ पेटीज खाने रमेश झा रोड बाइक से गये थे.

बाइक रोक कर जैसे ही उतरे नयाबाजार निवासी गोलू सिंह, राजा सिंह, शिवम सिंह, निखिल सिंह बाइक से आया और राजा ने जेब से चाकू निकाल कर वार कर दिया. चाकू बांये बांह पर लगा. वही गोलू सिंह पिस्तौल चमका कर भागने लगा. इसी दौरान दो बाइक के टकराने से वे सब गिर गये. लोगों के हल्ला करने पर एक बाइक छोड़ कर फरार हो गया. जख्मी ने बताया कि जब से स्कूल खोला है तब से ये लोग उससे रंगदारी की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने राजा व शिवम को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version