छिनतई को ले बैंक से ही शुरू हो जाती है रेकी

मामला छिनतई गिरोह के सदस्य की पिटाई का सहरसा : जानकारी के अनुसार बैंक शाखाओं से पैसे निकाल कर जाने वालों को ये लोग अपना निशाना बनाते हैं. हाल के कुछ महीनों में घटित घटना इसको साबित करती है. गिरोह के सदस्य बैंक में झूठ का फॉर्म भर कर रहता है ताकि किसी को शक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

मामला छिनतई गिरोह के सदस्य की पिटाई का

सहरसा : जानकारी के अनुसार बैंक शाखाओं से पैसे निकाल कर जाने वालों को ये लोग अपना निशाना बनाते हैं. हाल के कुछ महीनों में घटित घटना इसको साबित करती है. गिरोह के सदस्य बैंक में झूठ का फॉर्म भर कर रहता है ताकि किसी को शक ना हो. यदि किसी को शक हुआ तो पैसा जमा करके आने की बात कह मौका देख रफ्फू चक्कर हो जाता है. लेकिन जब तक ये बैंक के अंदर रहता है इनलोगोंं की नजर बैंक आने वाले बुजुर्ग व महिलाओं पर रहती है. पैसा निकासी के बाद ये लोग उसका पीछा करना शुरू कर देते हैं. रास्ते में जब जहां मौका मिला, झोला झपट व डिक्की तोड़ चम्पत हो जाता है. बैंक से लेकर रजिस्ट्री ऑफिस में भी गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते हैं. जमीन निबंधन कराने आने वाले को अपना शिकार बनाते हैं.
हाइ स्पीड बाइक का उपयोग : गिरोह के सदस्य घटना को अंजाम देने व भागने के लिए हाइ स्पीड बाइक का इस्तेमाल करते हैं, ताकि पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. कुछ सदस्य बैंक के बाहर रह बाहरी लोगोंं पर नजर रखता है तो कुछ बैंक के अंदर लोगोंं को चिन्हित करता है. बाहरी जिले का होने के कारण स्थानीय पुलिस व आमलोगोंं को जल्दी पहचान में नहीं आता है.
जिसका फायदा ये लोग बेहिचक उठाते हैं. गिरोह में शामिल युवकों के पास चाभी रहती है, जिसका उपयोग ये लोग डिक्की तोड़ने में करते हैं. इसके अलावे बैंक से भारी रकम निकालने वालों का ध्यान भटकाने के लिए कई तरह के नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं. पैसा छीनने के लिए ये लोग एक पाउडर का भी इस्तेमाल करता है. जो चलती बाइक से लोगोंं के शरीर पर छिड़क देता है. पाउडर छिड़कने के बाद लोग अपने शरीर को खुजलाने लगता है.
डेढ़ वर्ष पूर्व पकड़ाया था बदमाश : पुलिस ने जिला मुख्यालय के बैंक शाखाओं में सक्रिय छिनतई गिरोह के दो सदस्यों को कचहरी परिसर से एक बाइक के साथ गिरफ्तार करने में वर्ष 2015 में सफलता प्राप्त की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >