नवदुर्गा पूजा के संस्थापक का निधन, शोक

सहरसा : शहर के प्रशांत सिनेमा रोड स्थित नव दुर्गा पूजा के संस्थापक सह सेवानिवृत समाहरणालय के प्रधान सहायक वीआइपी रोड निवासी 90 वर्षीय पितांबर झा का निधन शनिवार को निज आवास पर हो गया. वह अपने पीछे चार पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. अंतिम संस्कार रविवार को उनके पैतृक गांव लालगंज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 4:03 AM

सहरसा : शहर के प्रशांत सिनेमा रोड स्थित नव दुर्गा पूजा के संस्थापक सह सेवानिवृत समाहरणालय के प्रधान सहायक वीआइपी रोड निवासी 90 वर्षीय पितांबर झा का निधन शनिवार को निज आवास पर हो गया. वह अपने पीछे चार पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. अंतिम संस्कार रविवार को उनके पैतृक गांव लालगंज में उनके ज्येष्ठ पुत्र ओमप्रकाश झा मुखाग्नि देकर करेंगे.

मृतक भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता शशिशेखर झा सम्राट के बड़े चाचा थे. उन्होंने कहा कि इनके निधन से परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है. इसके अलावे निधन पर फिजिक्स के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जेएन ठाकुर, पूर्व विधायक संजीव झा, मणिकांत झा, शंभुकांत झा, वेदप्रकाश झा, अजयप्रकाश झा, विजयप्रकाश झा, दुर्गाकांत झा, कुमार प्रणव, मिथिलेश, नीतिन, अनुज, मनीष ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version