11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालुओं का तांता

सहरसा : प्रशासनिक चौकसी के बीच जिले में दुर्गापूजा का त्योहार आपसी भाईचारगी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. शनिवार की संध्या से ही रूक-रूक कर हो रही बूंदा-बूंदी के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. देवी दुर्गा के पट खुलते हीं शनिवार से श्रद्धालु का सैलाब मंदिर पहुंचने लगा है. […]

सहरसा : प्रशासनिक चौकसी के बीच जिले में दुर्गापूजा का त्योहार आपसी भाईचारगी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. शनिवार की संध्या से ही रूक-रूक कर हो रही बूंदा-बूंदी के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. देवी दुर्गा के पट खुलते हीं शनिवार से श्रद्धालु का सैलाब मंदिर पहुंचने लगा है. श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूजा से पूर्व ही सभी आवश्यक तैयारी कर रखी है. सभी मंदिरों के आस-पास भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है.

किसी भी तरह के अनैतिक गतिविधि के लिए प्रत्येक पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाये है तथा इससे पूरे पूजा क्षेत्र पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. मंदिरों के आस-पास सादी वर्दी में भी महिला एवं पुरूष कंसटेबल लगाये गये हैं. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित सभी क्षेत्रों में गहन निगरानी रखी जा रही है.

24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम : समाहरणालय में विशेष नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. जो 24 घंटे कार्यरत है. डीएम की सजगता के कारण शहरी क्षेत्र में दुर्गापूजा व मेले का आयोजन संभव हो सका है. लगातार वारिश से पूरा शहरी क्षेत्र जल-जमाव से ग्रसित था. कोई वार्ड, सड़क ऐसा नहीं बचा था. जहां जल-जमाव ना हो. सभी दुर्गा मंदिरों के आसपास जल-जमाव था. डीएम के सतत प्रयास से सभी दुर्गा मंदिर वाले स्थान, मुख्य सड़कों आदि से जल निकासी की व्यवस्था के साथ सड़कों को मोटरेबुल बनाया गया. जिससे श्रद्धालुओं का मंदिर तक पहुंचना संभव हो सका है व दुर्गापूजा की रौनकता बरकरार रही. किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालों के प्रति जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने तथा ऐसे तत्वों की जानकारी देने का आग्रह किया है. साथ ही गुंडा तत्वों से निपटने के लिए सभी मुख्य चौक-चौराहों मंदिर परिसर आदि जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें