सदर अस्पताल से पंपसेट लगा निकाल रहे पानी

पंपसेट के जरिये फिर से जल निकासी की कवायद जारी सदर अस्पताल परिसर में जमे पानी को निकालने के लिए लगाया गया दो पंपसेट सहरसा : जलजमाव की समस्या से जूझ रहे शहर की नारकीय स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन अपनी ओर से लगातार कोशिश में लगा है. दूर्गा पूजा से पूर्व हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:46 AM

पंपसेट के जरिये फिर से जल निकासी की कवायद जारी

सदर अस्पताल परिसर में जमे पानी को निकालने के लिए लगाया गया दो पंपसेट
सहरसा : जलजमाव की समस्या से जूझ रहे शहर की नारकीय स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन अपनी ओर से लगातार कोशिश में लगा है. दूर्गा पूजा से पूर्व हुई जोरदार बारिश के बाद काफी मशक्कत से जिला प्रशासन की कोशिश के बाद नगर परिषद कुंभकर्णी निद्रा से जगा. कई जलजमाव वाले मुहल्लों से पंप सेट लगा कर हद तक पानी को प्रमुख सड़कों से निकालने में सफल हो सका. इसके बाद दूर्गा पूजा को देखते हुए खराब व टूटी सड़कों को चलने लायक बनाया गया. लेकिन मंगलवार विजयादशमी के दिन बारिश हो गयी. पुन: जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
जल निकासी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन की मुश्किलें फिर से शुरू हो गयी हैं. दूर्गा पूजा के बाद जिला प्रशासन के लोग फिर से जल निकासी की कवायद में जुटे हैं. गुरुवार को सदर अस्पताल सहित अन्य क्षेत्रों से पंपसेट व डिलिवरी पाइप लगा कर पानी निकासी की व्यवस्था शुरू कर दी है. सदर अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क के निकट, संजय गांधी पार्क के निकट पंपसेट लगा कर लगातार पानी निकाला जा रहा है. दीपावली व छठ पर्व को लेकर लोगों को अभी से ही चिंता सताने लगी है.

Next Article

Exit mobile version