अगले साल नगरपालिका चुनाव, कवायद शुरू

सहरसा : अगले साल 2017 के मार्च व अप्रैल महीने में होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अगले साल होने वाले नगरपालिका चुनाव में आरक्षण रोस्टर में बदलाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी जिले जहां नगरपालिका का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 6:37 AM

सहरसा : अगले साल 2017 के मार्च व अप्रैल महीने में होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अगले साल होने वाले नगरपालिका चुनाव में आरक्षण रोस्टर में बदलाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी जिले जहां नगरपालिका का चुनाव होना है. उन सभी जिलों को नये सिरे से आरक्षण रोस्टर तैयार करने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित कर दी गयी है. ताकि तय समय सीमा के अंदर आरक्षण रोस्टर तैयार करने के बाद नगरपालिका चुनाव 2017 के लिए सीटों की घोषणा की जा सके.

14 नवंबर तक रोस्टर तैयार करने की अंतिम तिथि घोषित: राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका चुनाव 2017 के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार करने के लिए जिले में अंतिम तिथि की घोषणा कर दी है. 14 नवंबर तक जिले से आरक्षण रोस्टर तैयार कर प्रस्ताव की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे जाने का निर्देश दिया है. वर्ष 2009 में बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के आधार पर पचास फीसदी पदों के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार किया जायेगा.

पचास प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किये जायेंगे. नये सिरे से आरक्षण रोस्टर तैयार करने के आदेश के बाद फिलहाल नगर परिषद के चालीस वार्डो में कई वार्ड ऐसे हैं, जो अभी सुरक्षित या महिला सीट है. कई वार्ड पार्षदों को आरक्षण रोस्टर में बदलाव के कारण अपनी परंपरागत सीट को छोड़ना पड़ सकता है. वहीं कई आरक्षित सीट पर भी बदलाव होने के बाद आरक्षित सीट के निवर्तमान पार्षदों को अपने सीट को छोड़ अगल बगल के आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर तक सभी जिलों से तैयार आरक्षण रोस्टर की सूची आयोग को समर्पित किये जाने के बाद इसी साल दिसंबर तक नये आरक्षण रोस्टर की सूची नगरपालिका चुनाव 2017 के लिए जारी कर दी जायेगी. फिर जनवरी से नगरपालिका चुनाव के लिए कार्यक्रमों की घोषणा आयोग द्वारा संभवत जारी कर मार्च से मई के बीच चुनाव का काम पूरा कर लिए जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version