युवक की गला रेत कर हत्या
दुस्साहस. पत्नी को विदा कराने आया था ससुराल पत्नी को विदा कराने के लिए सिमराहा आये युवक की ससुरालवालों ने गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित तिलावे नदी में में फेंक दिया. सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा आये बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बस्ती निवासी रंजीत […]
दुस्साहस. पत्नी को विदा कराने आया था ससुराल
पत्नी को विदा कराने के लिए सिमराहा आये युवक की ससुरालवालों ने गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित तिलावे नदी में में
फेंक दिया.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा आये बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बस्ती निवासी रंजीत यादव की हत्या गला रेत कर शव को सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित तिलावे नदी में फेंक दिया. सदर अस्पताल में शुक्रवार की देर रात सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दिये बयान में रंजीत यादव के पिता चंदेश्वरी यादव ने बताया कि रंजीत बीते 11 अक्तूबर को अपनी बाइक (बीआर 19 इ 6909) से पत्नी नूतन देवी की विदाई कराने सिमराहा आया था.
देर रात तक बहू को लेकर घर नहीं आने पर उसके ससुर सुरेश यादव सहित उसके परिजनों को जब फोन किया तो कहा कि आज नहीं जायेगा. 12 अक्तूबर को भी देर रात तक वापस नहीं आने पर रंजीत के ससुर सुरेश यादव व अन्य से फोन पर पूछा तो कहा कि वह कल रात ही चला गया है. 13 तारीख को अपने कुछ परिजनों के साथ सिमराहा पहुंचे तो वहां भी यही बताया गया कि वे लोग चले गए हैं. लेकिन रंजीत घर नहीं पहुंचा, तो हमलोगों ने खोजबीन शुरू की. 14 अक्तूबर की देर शाम पता चला कि तिलावे नदी के पास एक शव मिला है. शव का चेहरा काला पन्नी से ढंका था और शरीर बोरे में बंद था. घटनास्थल पर पहुंच कर शव को खोलने पर देखा कि वह रंजीत है.
मृतक के पिता ने रंजीत की पत्नी नूतन देवी, ससुर सुरेश यादव, संजय यादव, नरेश यादव, सास बेदो देवी सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान लेकर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर
लिया जायेगा.