ट्रेन रद्द, यात्री हो रहे परेशान
समस्तीपुर में निर्माण कार्य के कारण सहरसा समस्तीपुर अप व डाउन पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है. इसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. सहरसा : समस्तीपुर में प्लेटफाॅर्म नंबर पांच पर वासेवुल एप्रोन के निर्माण को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक होने से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रेलवे द्वारा आगामी 29 अक्तूबर […]
समस्तीपुर में निर्माण कार्य के कारण सहरसा समस्तीपुर अप व डाउन पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है. इसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है.
सहरसा : समस्तीपुर में प्लेटफाॅर्म नंबर पांच पर वासेवुल एप्रोन के निर्माण को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक होने से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रेलवे द्वारा आगामी 29 अक्तूबर तक रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर प्रतिदिन ट्रेन से अगल बगल के जिलों व प्रखंडों में जाने वाले नौकरी पेशा लोगों को आने व जाने में परेशानी हो रही है.
वही कोजगरा पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार व रविवार को देवघर जाने के लिए सहरसा स्टेशन पहुंचे कांवरियों को ट्रेन नहीं होने के कारण घंटो तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा. मालूम हो कि समस्तीपुर में निर्माण कार्य के कारण 55567 व 55568 सहरसा समस्तीपुर अप व डाउन पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है. यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन के साढ़े दस बजे के लगभग सहरसा से खुलने के कारण आसपास के जिलों में कार्यालय जाने में सुविधा होती थी.
वही कांवरिया ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन से मानसी व फिर दूसरी ट्रेन से सुल्तानगंज पहुंच जाते थे. शनिवार को पैसेंजर के रद्द होने के बाद दौरम मधेपुरा से राजेंद्र नगर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करनी पड़ी. वहीं रविवार को हाटे बजारे से यात्रा करनी मजबूरी हो गयी. ट्रेन के रद्द होने के कारण जंकशन के दोनों प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों की भीड़ जमा थी. लोगों ने रेलवे से ट्रेन को मानसी तक चलाने व पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है.