तीन बिचौलिये गिरफ्तार
सहरसा : शुक्रवार की देर शाम सदर थाना पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार पर वार अभियान के तहत पुरानी जेल स्थित सर्वे कार्यालय परिसर से तीन बिचौलियों को महत्वपूर्ण कागजातों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूमते लोग पुलिस को देख […]
सहरसा : शुक्रवार की देर शाम सदर थाना पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार पर वार अभियान के तहत पुरानी जेल स्थित सर्वे कार्यालय परिसर से तीन बिचौलियों को महत्वपूर्ण कागजातों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूमते लोग पुलिस को देख कर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने 25-30 लोगों को हिरासत में लिया गया. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों में तीन बिचौलियों की शिनाख्त की गयी है, जिसके पास से जमीन से जुड़े कई महत्वपूर्ण अभिलेख व कोर्ट शुल्क का स्टांप भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार दलालों में अकेश कुमार पिता सुरेश प्रसाद, साकिन अगवानपुर, मुन्ना सिंह पिता राज नारायण सिंह, साकिन रमेश झा रोड व हनुमान नगर थाना सौरबाजार क्षेत्र के सुदीन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा एक झोले में बीटी एक्ट से संबंधित वादों का मूल रिकार्ड भी पाया गया है, जो कि 90 पृष्ठों का है.
गिरोह का हुआ भंडाफोड़
सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बिचौलिया जालसाजी व फर्जीवाड़ा का धंधा संचालित करता था. इन लोगों के द्वारा जमीन संबंधी मामलों में फर्जी तरीके से अभिलेखों में छेड़छाड़ कर जमीन विवादों को बढ़ावा दिया जा रहा है. छापेमारी अभियान में सदर थाना के एसआइ प्रसुंजय कुमार, शाहीद अली खान, पुलिस जवान शंकर केवट, राजेश कुमार, राजकुमार, सुमन यादव, शंकर यादव, सुमन शामिल थे.