ऑटो व बाइक की टक्कर में चार जख्मी
जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार के समीप एनएच 107 से कस्तूरबा विद्यालय मुरलीगंज की छात्र व शिक्षिका का पति ऑटो से मधेपुरा जा रहे थे. भतखोरा बाजार के पास ऑटो की टक्कर एक बाइक से हो गयी. जिससे शिक्षिका सीमा कुमारी के पति रूपेश कुमार, छात्र मोनी कुमारी वर्ग सात व राखी कुमारी […]
जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार के समीप एनएच 107 से कस्तूरबा विद्यालय मुरलीगंज की छात्र व शिक्षिका का पति ऑटो से मधेपुरा जा रहे थे. भतखोरा बाजार के पास ऑटो की टक्कर एक बाइक से हो गयी. जिससे शिक्षिका सीमा कुमारी के पति रूपेश कुमार, छात्र मोनी कुमारी वर्ग सात व राखी कुमारी जख्मी हो गयी. बाइक सवार राजकुमार यादव की पांव में गहरी चोट लग गयी. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लिनिक मधेपुरा भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार कस्तूरबा विद्यालय मुरलीगंज की छात्र व शिक्षिका सभी कराटे के प्रशिक्षण के लिए पटना जा रहे थे. शिक्षिका सीमा कुमारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मुरलीगंज अस्पताल व संचालक को दिया गया. मगर दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई नहीं आये. सिर्फ वार्डेन गीता कुमारी आयी. उन्होंने अस्पताल कर्मियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया.