त्योहारों के उत्साह पर भारी जाम

परेशानी. भीड़ व अतिक्रमण की वजह से संकरी हो गयी हैं सड़कें जाम सहरसा की लाइलाज बीमारी हो गयी है. त्योहार के मौसम में यह मर्ज अौर बढ़ जाता है. अतिक्रमण व बेतरतीब यातायात से यह कठिनाई प्रारंभ से ही बनी है. इस अोर अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. सहरसा : त्योहारों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:52 AM

परेशानी. भीड़ व अतिक्रमण की वजह से संकरी हो गयी हैं सड़कें

जाम सहरसा की लाइलाज बीमारी हो गयी है. त्योहार के मौसम में यह मर्ज अौर बढ़ जाता है. अतिक्रमण व बेतरतीब यातायात से यह कठिनाई प्रारंभ से ही बनी है. इस अोर अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है.
सहरसा : त्योहारों का मौसम नजदीक आते ही सुबह शाम लगने वाले जाम ने लोगों को परेशान कर दिया है. शहर का बंगाली बाजार हो या फिर शंकर चौक व डीबी रोड यहां दिन भर जाम लगा रहता है. मौसम में नरमी होने के बावजूद जाम के चलते वाहन चालकों के पसीने छूट गये हैं. करवाचौथ पर्व के चलते सुबह से बाजार में खूब भीड़ रही. इस कारण पूरब बाजार, दहलान चौक व सोना मंडी में लंबा जाम लग गया. जाम के कारण अधिकतर चालकों ने बाजार से पहले ही अपने वाहन खड़े कर खरीदारी करने जाने में भलाई समझी. जाम के कारण महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अतिक्रमण से जाम: दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों के बाहर सामान सजा कर रखा है. इससे फुटपाथ पर अतिक्रमण हो गया है. अतिक्रमण के कारण बाजार की सड़कें काफी संकरी रह गयी हैं. जो जाम का कारण बनती हैं. अतिक्रमण के कारण अब हालात ऐसे हो गये हैं कि अगर कोई चौपहिया वाहन बाजार में घुस जाये, तो जाम लग जाता है.
फंस गये, तो निकलना हो जाता है मुश्किल
प्रभात सुझाव
बाजार में चौपहियों वाहनों के प्रवेश पर रोक लगे.
सड़कों व फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाया जाए.
दिन के समय शहर में भारी वाहनों के प्रवेश निषेध आदेश का सख्ती से पालन हो.
बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था हो.
कोई चालक वाहन को नो पार्किंग जोन में पार्क करता है तो उसका चालान किया जाय.
शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगे.
प्रमुख चौक और बाजारों में पुलिस कर्मियों की तैनाती हो.
बंगाली बाजार में ओवरिब्रज का हो निर्माण

Next Article

Exit mobile version