11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जैसे शराबबंदी, देश में गोहत्या पर हो प्रतिबंध : रंगनाथाचार्य

बिहार में जैसे शराबबंदी, देश में गोहत्या पर हो प्रतिबंध : रंगनाथाचार्य10 – मंच पर उपस्थित नेता प्रतिपक्ष डा प्रेम कुमार व पूर्व सांसद उदय सिंहप्रतिनिधि4पूर्णियाबिहार में जैसे शराबबंदी लागू है, वैसे ही देश में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. क्योंकि हिंदू समाज को कार, बंगला व आराम नहीं बल्कि गाय का गोबर, दूध, दही […]

बिहार में जैसे शराबबंदी, देश में गोहत्या पर हो प्रतिबंध : रंगनाथाचार्य10 – मंच पर उपस्थित नेता प्रतिपक्ष डा प्रेम कुमार व पूर्व सांसद उदय सिंहप्रतिनिधि4पूर्णियाबिहार में जैसे शराबबंदी लागू है, वैसे ही देश में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. क्योंकि हिंदू समाज को कार, बंगला व आराम नहीं बल्कि गाय का गोबर, दूध, दही व घी चाहिए. उक्त बातें ततमा टोली स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में शुक्रवार को धर्म जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित समरसता संत समागम के दौरान नरहट नवादा के संत रंगनाथाचार्य जी महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज समरस था, है और रहेगा. आजादी के पूर्व देश 100 साल तक गुलाम था, तब हिंदुओं को दलित की संज्ञा दी गयी. लेकिन बाद में राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू समाज को दलित महादलित में बांट दिया गया. कहा कि संविधान ने देश को धर्मनिर्पेक्ष घोषित किया, यानि देश का कोई धर्म नहीं है. यही कारण है कि देश के राजनेता राजधर्म भी भूल गये हैं. कहा कि राजनेताओं से उनकी कुरसी नहीं संभलती है, ऐसे में देश और धर्म रक्षा की उनसे अपेक्षा बेमानी होगी. धर्म की रक्षा का दायित्व भगवान ने संतों को ही सौंपा है. जिसका हमें निर्वहन करना होगा. धर्म जागरण समन्वय झारखंड के प्रांत प्रमुख विजय घोष ने कहा कि पादरियों के द्वारा आदिवासियों को बहला-फुसला कर धर्मांतरण कराया जा रहा है. वहीं धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सुबेदार जी ने सनातन धर्म की प्रासंगिकता व उस पर आसन्न संकटों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला. कहा कि हिंदू धर्म में व्याप्त जाति भेद को मिटाने से ही देश सशक्त होगा. मौके पर सभी संतों ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें महान संत परमहंस महर्षि मेंहीं के नाम पर पूर्णिया में विश्वविद्यालय के नामकरण की मांग की गयी. शुक्रवार को प्रथम सत्र की अध्यक्षता रामनरेश दास जी महाराज ने की. द्वितीय सत्र की सभा की अध्यक्षता धर्मस्वरूज की महाराज ने की. जबकि सभा को संत विद्या साहब, देवव्रत जी महाराज, पवन दास जी महाराज, देवव्रत जी महाराज, हीरा साहब, सीताशरण जी महाराज, भोजपुरी कलाकार सुजीत पूरी आदि ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, राजीव जायसवाल, विधायक विजय खेमका, कृष्ण कुमार ऋषि, किशोर जायसवाल, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, परितोष भारती, रवि गुप्ता, सोनू कुमार, डाॅ अवधेश कुमार, राजेश कुमार निराला, युवराज मेहता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें