सांसद का क्षेत्र आभारी : मोहसिन

सिमरी. सहरसा : दानापुर जनहित एक्सप्रेस का ठहराव सिमरी बखितयारपुर स्टेशन पर होने से खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को क्षेत्र की जनता ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में हिंद स्पोर्ट्स क्लब के मुखिया हसनैन मोहसिन ने कहा कि सांसद ने क्षेत्र के विकास को एक नयी रफ्तार दी है. जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 5:19 AM

सिमरी. सहरसा : दानापुर जनहित एक्सप्रेस का ठहराव सिमरी बखितयारपुर स्टेशन पर होने से खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को क्षेत्र की जनता ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में हिंद स्पोर्ट्स क्लब के मुखिया हसनैन मोहसिन ने कहा कि सांसद ने क्षेत्र के विकास को एक नयी रफ्तार दी है. जिसके आभारी है. बधाई देने वालों में मो मन्नान आलम, रणजीत, बॉबी, घण्णु, जितेंद्र, गुलशन,अमित, कालू आलम, जावेद आलम, वकील आलम, मोनू कुमार भगत आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version