14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली मार्केट से 168 बोतल शराब बरामद

सफलता. शराब मिलने का सिलसिला जारी पुरबिया एक्सप्रेस से शराब तस्करी का सिलसिला जारी है. शनिवार रात छापेमारी में छह बोतल शराब जब्त की गयी. वहीं मछली मार्केट से 168 बोतल शराब बरामद की गयी. सहरसा : उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम से कुछ देर पहले उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मछली […]

सफलता. शराब मिलने का सिलसिला जारी

पुरबिया एक्सप्रेस से शराब तस्करी का सिलसिला जारी है. शनिवार रात छापेमारी में छह बोतल शराब जब्त की गयी. वहीं मछली मार्केट से 168 बोतल शराब बरामद की गयी.
सहरसा : उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम से कुछ देर पहले उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मछली मार्केट से 168 बोतल शराब बरामद किया. वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में शनिवार की रात आदर्श नगर दिल्ली से आने वाली पुरबिया एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान छह बोतल शराब बरामद किया गया. उत्पाद निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि रविवार की अहले सुबह सूचना मिली कि मछली मार्केट स्थित एक धार्मिक स्थल के पीछे शराब छिपा कर रखा गया है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते छापेमारी की गयी तो कूड़ा में छिपा कर रखा गया कार्टून में 375 एमएल के 24 बोतल व 180 एमएल के 144 बोतल रॉयल स्टेग के बरामद किया गया है. छापेमारी में नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव, पुअनि प्रभुनाथ सिंह सहित सैप जवान शामिल थे. वही जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात सहरसा पहुंची पुरबिया एक्सप्रेस की तलाशी के दौरान एक बैग में रखे 750 एमएल के छह बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. ट्रेन व मछली बाजार में हुई छापेमारी में किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नही हुई है.
पुरबिया व मछली मार्केट का है गहरा संबंध : आदर्श नगर दिल्ली से सहरसा आने वाली पुरबिया एक्सप्रेस व सदर थाना क्षेत्र के मछली बाजार का संबंध शराब कारोबार के लिए काफी पुराना है. संयोग से शनिवार की रात पुरबिया से जीआरपी ने छह बोतल शराब बरामद किया और अहले सुबह उत्पाद विभाग ने मछली बाजार में छापेमारी कर 168 बोतल शराब बरामद किया.
ट्रेन व बाजार से शराब मिलने की सूचना मिलते ही लोगों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. जीआरपी को तलाशी के दौरान एक फटे बैग में शराब मिली व उत्पाद विभाग को कूड़ा के ढेर से शराब बरामद हुआ. दोनों जगहों से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसके बाद लोगों ने दबी जुबान से कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि पुरबिया व मछली मार्केट से बरामद शराब एक ही कारोबारी का हो. कहीं ऐसा तो नहीं कि कार्टून उतारने के दौरान बैग फट गया हो और कारोबारी पुलिस को देख फरार हो गया.
भाग निकला कारोबारी
बरामद शराब के साथ उत्पाद विभाग के अधिकारी
पांच को पकड़ी थी बड़ी खेप
मालूम हो कि बीते बीते पांच अक्तूबर को आदर्श नगर दिल्ली से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एसवन बोगी के सीट नंबर 57 के नीचे से चार बैग में भरकर लाये जा रहे 72 बोतल हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग शराब के साथ मालदा निवासी अभिषेक घोष को गिरफ्तार कर लिया था. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया था कि गुप्त सूचना मिली कि पुरबिया से बड़ी खेप में शराब लायी जा रही है.
सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन भेजी गयी थी. इसी दौरान एस वन के बर्थ नंबर 57 के नीचे दो ट्राली व दो बैग में शराब बरामद किया गया था. गिरफ्तार अभिषेक ने पूछताछ में चांदनी चौक स्थित सहरसा ट्रेवल्स के संचालक संजय यादव, मछली बाजार निवासी रिक्की भगत सहित अन्य के द्वारा शराब मंगाने की बात कही थी. अभिषेक ने बताया था कि वह कई बार मनीष व अन्य के साथ शराब की खेप लेकर सहरसा आया है.
जिसके कुछ दिन बाद सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार से शराब की बरामदगी होने के बाद सदर थाना में प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने कारोबारी की गिरफ्तारी के लिये उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम बनाने की बात कही थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें