731 करोड़ से सहरसा में बनेगा इंजीनियरिंग कॉलेज

कोसी का िवकास. उपमुख्यमंत्री ने दी सौगात प्रमंडलीय जनसंवाद रैली में भीड़ देख गदगद हुए डिप्टी सीएम 675 करोड़ की लागत से वीरपुर-बिहारीगंज 106 किमी की सड़क का होगा चौड़ीकरण मानसी-हरदी चौघारा को डबल लेन करने का प्रस्ताव सहरसा : रविवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सहरसा को कई सौगात दी. उन्होंने जनसंवाद रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 2:05 AM

कोसी का िवकास. उपमुख्यमंत्री ने दी सौगात

प्रमंडलीय जनसंवाद रैली में भीड़ देख गदगद हुए डिप्टी सीएम
675 करोड़ की लागत से वीरपुर-बिहारीगंज 106 किमी की सड़क का होगा चौड़ीकरण
मानसी-हरदी चौघारा को डबल लेन करने का प्रस्ताव
सहरसा : रविवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सहरसा को कई सौगात दी. उन्होंने जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोसी से जुड़े सभी पहलुओं पर हमारी विशेष नजर है. यहां विकास के काम में कोई रुकावट नहीं आने दी जायेगी. सहरसा में 731 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जायेगा. 675 करोड़ की लागत से वीरपुर-बिहारीगंज 106 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव है. भपटियाही-सुपौल एनएच के 25 किलोमीटर सड़क को दस मीटर चौड़ा किये जाने का प्रस्ताव है, जिस पर 55 करोड़ की
लागत आयेगी.
मानसी से सहरसा, हरदी चौघारा को डबल लेन करने का प्रस्ताव है. पटेल मैदान में आयोजित जनसंवाद रैली को संबोधित करते उन्होंने कहा कि महिषी के बलुआहा

Next Article

Exit mobile version