तेजस्वी ने कहा- सपा का विवाद पारिवारिक, फिर भी हमलोग समझाएंगे

सहरसा : उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी परिवार में मचे घमसान को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूरी तरह आश्वस्त हैं. तेजस्वी का मानना है कि यूपी में अभी जो कुछ भी समाजवादी पार्टी में हो रहा है या फिर दिख रहा है उसका समाधान बहुत जल्द और बेहतर तरीके से हो जायेगा. तेजस्वी यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 4:58 PM

सहरसा : उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी परिवार में मचे घमसान को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूरी तरह आश्वस्त हैं. तेजस्वी का मानना है कि यूपी में अभी जो कुछ भी समाजवादी पार्टी में हो रहा है या फिर दिख रहा है उसका समाधान बहुत जल्द और बेहतर तरीके से हो जायेगा. तेजस्वी यादव जनसंवाद रैली में भाग लेने सहरसा पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. यूपी के बारे में प्रश्न पूछे जाने के बाद तेजस्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हो रहा है वह एक पार्टी और एक परिवार का मामला है. तेजस्वी ने कहा कि वे लोग मिल जुल कर समझाने का प्रयास करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि हमारा शुरू से ही समाजवादी पार्टी को समर्थन रहा है. तेजस्वी ने बकायदा यह उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में सब मिल जुल कर एक साथ रहेंगे. तेजस्वी ने कहा कि मैदान में विरोधियों से लड़ें हम लोग. दूसरी ओर वे रिश्तेदार हैं तो हम लोग क्या हस्तक्षेप कर सकते हैं.

तेजस्वी यादव जनसंवाद रैली करने के लिये निकले हैं. साथ ही विभागीय समीक्षा भी करेंगे. तेजस्वी यादव दरभंगा जाने वाली पथ निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों के काम का निरीक्षण करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश देंगे. गौरतलब हो कि यूपी में सियासी घामासान मचा हुआ है. वहां पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह शिवपाल यादव और अमर सिंह का साथ नहीं छोड़ेंगे. वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने अमर सिंह के करीबी लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही दूसरी ओर शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध का बिगूल फूंक दिया है. जबकि मुलायम सिंह यादव डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version