आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बुधवार की शाम ट्रक ने कुचल शिक्षक की हो गयी थी मौत सौरबाजार : बीते बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ने शिक्षक को कुचल दिया था. गुरुवार को अहले सुबह मृत शिक्षक चंद्र किशोर पंडित उर्फ चंदन के परिजनों व ग्रामीणों ने बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग को भेलवा गांव के पास घंटों जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 1:04 AM

बुधवार की शाम ट्रक ने कुचल शिक्षक की हो गयी थी मौत

सौरबाजार : बीते बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ने शिक्षक को कुचल दिया था. गुरुवार को अहले सुबह मृत शिक्षक चंद्र किशोर पंडित उर्फ चंदन के परिजनों व ग्रामीणों ने बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग को भेलवा गांव के पास घंटों जाम कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से राशि व निकटतम आश्रित को सरकारी नौकरी की सुविधा देना सरकार सुनिश्चित करे.
पांच घंटे तक सड़क जाम रहने व यातायात व्यवस्था चरमराने के बाद विधायक अरूण कुमार, बीडीओ लालबाबू पासवान, सीओ अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने जामस्थल पर पहुंच लोगों को सकारात्मक पहल करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. जाम समाप्त होते ही थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. मुखिया डेजी कुमारी ने पीड़ित परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया दिया.

Next Article

Exit mobile version