सहरसा : बाइक लुटेरा गिरोह के सरगना सहित छह गिरफ्तार

पतरघट : ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष मो इजहार आलम, बसनही थानाध्यक्ष मनीष रजक एवं सौरबाजार थानाध्यक्ष रूदल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में दो लूटी गयी बाइक, एक मोबाइल के साथ बाइक लुटेरा गिरोह के सरगना सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बीते 15 अक्टूबर की रात पतरघट-अतलखा मुख्य सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 12:59 AM

पतरघट : ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष मो इजहार आलम, बसनही थानाध्यक्ष मनीष रजक एवं सौरबाजार थानाध्यक्ष रूदल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में दो लूटी गयी बाइक, एक मोबाइल के साथ बाइक लुटेरा गिरोह के सरगना सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बीते 15 अक्टूबर की रात पतरघट-अतलखा मुख्य सड़क मार्ग के जम्हरा बस्ती के पास बसनही थाना अंतर्गत ननोती निवासी राहुल मिश्रा की बाइक व एक मोबाइल अपराधियों द्वारा लुट ली गयी थी. उस लूट की घटना के बाद ही एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता मिली है.

लूट के मोबाइल से मिलती गयी जानकारी
तमकुलहा बस्ती निवासी प्रिंस कुमार के यहां हुई छापेमारी में उसके पास से मिले लूट की मोबाइल से पुलिस को बाइक लुटेरा गिरोह की पूरी जानकारी मिल गयी. गिरफ्तार प्रिंस की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने बाइक लुटेरा गिरोह के सरगना पतरघट पंचायत के लक्ष्मीपुर बस्ती निवासी नागो यादव के पुत्र पिन्टु यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पिन्टू की निशानदेही पर सौरबाजार के खैरा बस्ती से राहुल मिश्रा की लुटी गयी बाइक बरामद हुई. दूसरी बाइक पतरघट ओपी के गोलमा पूर्वी पंचायत के सखोरी बस्ती निवासी रंजन यादव के घर से बरामद किया गया. ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने उस काले रंग की बाइक बरामद किये जाने के मामले में मामला दर्ज करते हुए बाइक लुटेरा गिरोह के सरगना लक्ष्मीपुर बस्ती निवासी पिंटू यादव, कर्ण यादव, बहुअरवा बनमा निवासी बाबुल साह, सखौरी निवासी रंजन यादव, तमकुलहा निवासी प्रिंस कुमार, सौरबाजार अजगेवा निवासी नंदकिशोर यादव को न्यायिक हिरासत मे सहरसा भेज दिया. जबकि सौरबाजार खैरा बस्ती निवासी रणवीर कुमार, लक्ष्मीपुर बस्ती निवासी नागो यादव से पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर छोड़ दिया. ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कम उम्र होने की आड़ मे लगातार घटना को अंजाम दे रहे थे. जो पुलिस के लिये सिर दर्द बन गया था. उन्होंने बताया की इस गिरोह के कई अन्य अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों को शरण व संरक्षण देने वाले सफेदपोशों पर भी नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version