रेडिमेड दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
दुकान में लगी आग के बाद जमा मलवा. गंगजला चौक के समीप नेहा ड्रेसेज में लगी आग शनिवार की देर रात हुई घटना से अफरातफरी सहरसा : शनिवार की देर रात गंगजला चौक स्थित रेडिमेड दुकान नेहा ड्रेसेज में शॉट सर्किट से लगी आग की वजह से लाखों की क्षति हुई है. मिली जानकारी के […]
दुकान में लगी आग के बाद जमा मलवा.
गंगजला चौक के समीप नेहा ड्रेसेज में लगी आग
शनिवार की देर रात हुई घटना से अफरातफरी
सहरसा : शनिवार की देर रात गंगजला चौक स्थित रेडिमेड दुकान नेहा ड्रेसेज में शॉट सर्किट से लगी आग की वजह से लाखों की क्षति हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह ही दुकान के प्रोपराइटर रतन अग्रवाल रात में दुकान बंद कर घर चले गये थे. इसी क्रम में बंद दुकान के अंदर लगी आग कुछ ही समय में पूरी दुकान को लील गयी. अनुमान के अनुसार, दुकान में रखे रेडिमेड वस्त्रों के अलावा लाखों रुपये के फर्नीचर व नकदी भी जल गये. ज्ञात हो कि अगलगी के बाद दुकान के अंदर से लगभग आठ टेलर मलवा हटाया गया. आग लगने के बाद से स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लगी रही.
लोगों ने बताया कि आग लगने की जानकारी बाहर से हुए शोर शराबे के बीच दुकानदार को हुई. इसके बाद फायर बिग्रेड को कई बार फोन पर जानकारी देने की कोशिश की गयी लेकिन नाकाफी रही. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से बचाव कार्य शुरू किया. लोग बताते है कि जबतक अग्निशामक गाड़ी पहुंची तब तक दुकान पूरी तरह जल गयी थी. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित व्यवसायी को मदद मुहैया कराने की मांग की है.