आयोजित होगा महोत्सव, बैठक आज

सहरसा : कोसी महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रभात खबर द्वारा लगातार चलाये गये अभियान के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. डीएम शशिभूषण कुमार ने पत्र जारी कर जिले के वरीय अधिकारियों व समिति से जुड़े लोगों को बुधवार की बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है. बैठक में कोसी महोत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 3:58 AM

सहरसा : कोसी महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रभात खबर द्वारा लगातार चलाये गये अभियान के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. डीएम शशिभूषण कुमार ने पत्र जारी कर जिले के वरीय अधिकारियों व समिति से जुड़े लोगों को बुधवार की बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है.

बैठक में कोसी महोत्सव के आयोजन को लेकर तिथि सहित अन्य तैयारियों पर विचार किया जायेगा.

आयोजन से समृद्ध होती है संस्कृति. कोसी महोत्सव तीनों जिले के सभ्यता-संस्कृति के समृद्धि का परिचायक रहा है. जबसे यह आयोजन शुरू हुआ तब से यह बलवती हुई है. लोगों को साल भर से महोत्सव का इंतजार रहता है. इस साल अब तक तिथि की घोषणा नहीं होने से लोगों में मायूसी छाई है.

सभ्यता, संस्कृति व सांस्कृतिक विरासत की परंपरा को आगे बढ़ाने व अक्षुण्ण रखने पर ग्रहण लगता दिख रहा है. इसके लिए पूरी तरह प्रशासन जिम्मेवार है. कोसी महोत्सव में लगने वाले दो दिवसीय मेले से भी प्रमंडल समृद्ध होता है. इन तीनों जिले के प्रमुख उत्पाद व उपज को राज्य स्तर पर पहचान मिलती है.

Next Article

Exit mobile version