चार पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 स्थित एक घर से हुई बरामदगी सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में सहरसा : जिले में अवैध शराब कारोबारियों का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. सदर थाना पुलिस ने शनिवार को […]
सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 स्थित एक घर से हुई बरामदगी
सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में
सहरसा : जिले में अवैध शराब कारोबारियों का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. सदर थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सुचना के आधार पर कृष्णा नगर वार्ड नंबर 22 निवासी भोला भगत के घर में छापेमारी कर चार पेटी अवैध शराब के साथ स्थानीय निवासी पांडू रजक को गिरफ्तार कर लिया. जिसे पुलिस ने अपने साथ थाना लायी जहां सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने आवश्यक पुछताछ की. पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार युवक ने कई लोगो का नाम अवैध कारोबार में शामिल होने की बात बतायी है.
पांडू के निशानदेही पर पुलिस ने चांदनी चौक सहित कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने एक राजन राउत नाम के युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया. जहां उससे पुछताछ की जा रही है. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वार्ड नंबर 22 में अवैध शराब रखा गया है. सूचना पर पुअनि नीतेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी तो अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. वही दूसरी बार की गयी छापेमारी में पुलिस को देख कर भाग रहे राजन राउत नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है. छापेमारी दस्ता में सदर थाना के सअनि अवधेश राम, पैंथर जवान कारू सिंह, सुदिष्ट सुमन, जितेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
बैग में रख जला रहा था कार्टून. पुलिस जिस समय छापेमारी करने पहुंची उस समय गिरफ्तार युवक सहित दो कमरे में लाये गये शराब को कार्टून से निकालकर बैग में रख कर कमरे में ही कार्टून जला रहा था. अचानक पुलिस को देख दोनो भागने लगा. पुलिस को चकमा देकर एक फरार हो गया, वही पांडू रजक को पुलिस ने दीवार फांगते पकड़ लिया. जिसके बाद कमरे की तलाशी ली गयी तो दो बैग में रखे शराब व दो कार्टून में रखे शराब बरामद हुआ.
स्थानीय लोगो ने पुलिस को बताया कि कई माह से वह लोग इस घर को किराये पर लिया था. आसपास के लोगो को कोई भनक नही थी. अचानक पुलिस के छापेमारी सुन लोग हक्काबक्का रह गये.
जारी है छापेमारी. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध कारोबारी को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक से पुछताछ जारी है. कुछ लोगो का नाम बताया है.
एक दूसरे से लेते रहे जानकारी
छापेमारी की भनक आग की तरह पुरे शहर में फैल गयी. सभी कारोबारी अपने अपने सामान को सुरक्षित करने में जुट गये और एक दूसरे से कार्रवाई की जानकारी लेते रहे. छापेमारी के बाद कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वही अवैध कारोबारियों से शराब की खरीददारी करने वालों में भी बैचेनी छायी हुई है. वही दूसरी तरफ समाज के बुद्विजीवियों ने पुलिस के इस कार्रवाई की सराहना करते कहा कि इन कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की मांग करते सरकार के नशा मुक्त समाज की सपना को साकार करने की मांग की.