आज भी बंद रहेंगे बैंक व पोस्ट ऑफिस

सभी एटीएम में भी दो दिनों के लिए लटका ताला सहरसा : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात पांच व हजार के नोट को बंद करने की घोषणा कर काले धन पर सबसे बड़ा सर्जिकल स्स्ट्राइक किया है. पीएम के इस घोषणा के बाद यह बात आम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 6:30 AM

सभी एटीएम में भी दो दिनों के लिए लटका ताला

सहरसा : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात पांच व हजार के नोट को बंद करने की घोषणा कर काले धन पर सबसे बड़ा सर्जिकल स्स्ट्राइक किया है. पीएम के इस घोषणा के बाद यह बात आम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. विरोधियों ने भी दबी जुबान से ही सही लेकिन कालेधन के सवाल पर पीएम के निर्णय का स्वागत ही किया है. सरकार के निर्देश पर बुधवार को सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के बैंक आम लोगों के लिए बंद रहा.
मंगलवार की रात पीएम मोदी के घोषणा के बाद बुधवार को बैंकों के ताला तो खुले लेकिन आम लोगों के लेन देन की खातिर नहीं बल्कि बैंक के अन्य काम को निबटाने के लिए. बुधवार को दिन भर बैंक कर्मी आरबीआई व सरकार से मिले निर्देशों पर काम को निबटाने में व्यस्त देखे गये. ताकि गुरुवार को जब बैंक का ताला आम लोगों के लिए खुले तो सरकार के निर्देशों के अनुसार ग्राहकों को पांच व हजार के नोट बंद के कारण कोई परेशानी नहीं हो. हालांकि गुरुवार को बैंक के खुलने के बाद भी सभी बैंकों का एटीएम बंद रहने की घोषणा पहले से ही कर दी गयी है.
आम जनजीवन प्रभावित
बुधवार को बैंक व एटीएम एक साथ बंद रहने के कारण इसका असर आम लोगों के जीवन पर ज्यादा देखा गया. सबसे बड़े अग्रणी बैंक एसबीआई का मुख्य गेट सबेरे से ही आम ग्राहकों के लिए बंद कर दिया गया था. मुख्य दार पर तैनात बैंक के सुरक्षा प्रहरी सिर्फ बैंक के अधिकारी व कर्मचारी को ही अंदर आने जाने के लिए दे रहा था.
पांच सौ व हजार के नोट बंद कर देने की खबर के कारण शहरी क्षेत्र के लोगों को तो सब कुछ पता चल गया था. लेकिन सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होने के कारण लोग बैंक के काम के लिए अपने घरों से निकल बैंक तक पहुंच गये थे. बैंक बंद रहने की बात सुन उसे निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा.
खासकर पेंशन खाता धारकों को बैंक बंदी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी. सभी बैंकों के साथ साथ पोस्ट ऑफिस में भी आम ग्राहकों की सुविधा को लेकर पोस्ट ऑफिस के बंद पाये जाने के कारण किसी भी तरह के लेन देन को लेकर उपभोक्ताओं को निराशा ही हाथ लगी. अब देखना है कि गुरुवार को बैंक के खुलने व शुक्रवार से एटीएम के खुलने के बाद बैंक व पोस्ट ऑफिस पर लेन देन व पुराने पांच व हजार के नोट बदले जाने को लेकर क्या स्थिति रहती है.

Next Article

Exit mobile version