मर्डर मिस्ट्री. दामाद के प्रेम में रची पति को मारने की साजिश
Advertisement
सामने आया मौत का सच
मर्डर मिस्ट्री. दामाद के प्रेम में रची पति को मारने की साजिश बीबी रूणा का अपने दामाद से अवैध संबंध शमीम की हत्या का कारण बन गया. शमीम की लाश दो नवंबर को सिमरी बख्तियारपुर के कठडुम्मर से बरामद की गयी थी. बीबी रूणा ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. सौरबाजार […]
बीबी रूणा का अपने दामाद से अवैध संबंध शमीम की हत्या का कारण बन गया. शमीम की लाश दो नवंबर को सिमरी बख्तियारपुर के कठडुम्मर से बरामद की गयी थी. बीबी रूणा ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.
सौरबाजार : थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत के कचरा गांव के शमीम की रहस्यमयी मौत के मामले को पुलिस ने खुलासा किया है. मालूम हो कि बीते 2 नवंबर को सिमरी बखतियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी के कठडुम्मर कोसी नदी से पुलिस ने शव को बरामद किया था. जिसकी पहचान शमीम के रूप में हुई थी. ओपी अध्यक्ष निरंजन प्रसाद सिंह ने चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दिया था. इधर सौर बाजार थाना में पत्नी बीबी रूणा ने दो अलग –
अलग तरह की आवेदन देकर पुलिस को चकमा देने की हद तक प्रयास किया. लेकिन थानाध्यक्ष रूदल कुमार व पुअनि राजेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता से लेते हुए मृतक शमीम के गांव कचरा पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उसी दौरान पुलिस को भनक लगी कि प्रेम – प्रसंग व जमीन हड़पने की नीयत से शमीम की हत्या कर दी गयी है. मामले को दबाने के उद्देश्य से उसकी पत्नी बीबी रूणा व उसकी मां बीबी मदीना खातून पुलिस को झांसा देने का असफल प्रयास किया.
मामले का खुलासा होने के बाद थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि बीबी रूणा को अपने दमाद से अवैध संबंध था. इधर मृतक शमीम को विरासत में 170 डिसमिल जमीन दी गयी थी. जिसे रूणा ने अपने नाम से लिखवा ली थी. उक्त जमीन में से रूणा ने करीब 7 – 8 कट्ठा जमीन को बेच कर अपनी व्यक्तिगत जिंदगी व्यतीत करने लगी.
इधर कचरा गांव से थाना पहुंचे दर्जनों महिलाओं ने स्पष्ट लहजे में बताया कि रूणा संदिग्ध आचरण की थी. इससे पूर्व भी उसके व दमाद मो बबलू द्वारा शमीम को कई बार जान से मारने की प्रयास किया गया था. लेकिन ग्रामीणों के तत्परता से उसकी जान बच गयी. मृतक के पिता मोहम्मद उलफत व भाई मोहम्मद जमाल उद्दीन ने बताया कि शमीम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार की भरण-पोषण करता था. लेकिन जबसे रूणा उसके जिंदगी में आयी तबसे परेशानी बढ़ने लगी.
हालांकि पुलिस हिरासत में लायी गयी बीबी रूणा ने और कई रहस्य का भी खुलासा किया है. किसके – किसके साथ उसके अवैध संबंध रहे हैं. बहरहाल घटित घटना को लेकर सिमरी बखतियारपुर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या – 385/16 दर्ज कर गिरफ्तार बीबी रूणा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कांड अन्य नामजद अभियुक्त दमाद मोहम्मद बबलू व शमीम की सास बीबी मदीना खातून पुलिस पकड़ से बाहर बताया जा रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement