अब थाने से भी फरार हो रहे चोर
चिंता. कैसे लगेगी चोरी पर लगाम हाजत में रखने के बदले रखा जाता है दूसरी जगह महिला बीएमपी की आंख में धूल झोंक हुई फरार सहरसा : चोरी की घटना से जहां आम से लेकर खास त्रस्त है. एक तरफ लगातार लोगों के घरों का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चोरी हो रही है. वहीं […]
चिंता. कैसे लगेगी चोरी पर लगाम
हाजत में रखने के बदले रखा जाता है दूसरी जगह
महिला बीएमपी की आंख में धूल झोंक हुई फरार
सहरसा : चोरी की घटना से जहां आम से लेकर खास त्रस्त है. एक तरफ लगातार लोगों के घरों का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चोरी हो रही है. वहीं सदर थाना पुलिस शायद मामले को हल्के में ले रही है. बुधवार को पुलिस के आंख में धूल झोंक थाना के ऊपरी मंजिल स्थित महिला बीएमपी की सुरक्षा से महिला चोर के फरार होने के बाद लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों ने कहा कि लगातार चोरी की घटना के बाद पुलिस सामान बरामदगी तो दूर की बात चोर तक को नही पकड़ पायी.
वहीं जब आम लोग चोर को चोरी की सामान के साथ रंगेहाथ सुपुर्द करती है तो पुलिसिया लापरवाही से वह फरार हो जाती है. इस घटना के बाद आम लोगों में अविश्वास की भावना बढ़ गयी है. लोग चोरी के बाद थाना में मामला दर्ज कराना भी मुनासिब नही समझेंगे. चोर को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द करना तो दूर की बात है. मालूम हो कि बुधवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के आजाद चौक के कुछ स्थानीय लोगों ने एक महिला चोर को चोरी की एलसीडी के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया था.
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में उसने पुलिस को कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता व कई लोगों के नाम का खुलासा किया था. जिसके बाद उसे थाना स्थित बीएमपी महिला बटालियन के जवानों के सुरक्षा में रखा गया था. जहां से वह पुलिस जवान को चकमा देकर फरार हो गयी. मामले की सूचना आग की तरह फैल गयी.
चर्चा का बाजार गरम : पुलिस सुरक्षा से महिला चोर के भाग जाने के बाद शहर में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. कोई इसे पुलिसिया लापरवाही तो कोई कुछ और ही इशारा कर रहे है. लोग थाना से चोर के भाग जाने को मानने के लिये तैयार नहीं हैं. लोगो ने कहा कि यदि उसे हाजत में रखा जाता तो शायद ऐसी घटना नही घटती. आखिर किस परिस्थिति में उसे महिला जवान के आवास में रखा गया. यह जांच का विषय है.
मामला दर्ज
चोर के भागने को लेकर सदर थाना के सअनि अवनीश कुंवर के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होने बताया कि आजाद चौक के इन्द्रभूषण ने भिरखी मधेपुरा निवासी आसमिन नामक एक महिला चोर को एलसीडी के साथ सुपुर्द किया था. जिसे बीएमपी जवान अर्चना सिंह, वर्षा कुमारी, वसुधा कुमारी के हवाले किया गया था.
पौने तीन बजे सिपाही ने बताया कि चोर खिड़की फांद कर भाग गयी है.
महिला सिपाही के जिम्मे उसे रखा गया था. थानाध्यक्ष क्राइम मीटिंग में थे. अन्य अधिकारी गश्ती में थे. फरार चोर के विरुद्व ओडी पदाधिकारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. महिला को हाजत में नहीं रखना मजबूरी है. मामले की जांच की जा रही है.
रश्मि, मुख्यालय डीएसपी