जमीन मापी के दौरान चली गोली, एक जख्मी
सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी. सहरसा : शहर में जमीनी विवाद लगातार गहराता जा रहा है. सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल में शनिवार को जमीन मापी के दौरान गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. गोलीबारी में 78 वर्षीय रतीलाल यादव जख्मी हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को […]
सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी.
सहरसा : शहर में जमीनी विवाद लगातार गहराता जा रहा है. सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल में शनिवार को जमीन मापी के दौरान गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. गोलीबारी में 78 वर्षीय रतीलाल यादव जख्मी हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को दिये बयान में पीड़ित ने कहा कि डुमरैल स्थित खादी भंडार के उत्तर अनुज साह अपनी खरीदी हुई जमीन की मापी करा रहे थे.
उन्होंने बताया कि जमीन की चौहद्दी में मेरी जमीन है. जिस कारण मुझे बुलाकर ले गये. नापी के दौरान उसने रास्ता छोड़ कर किला खूंटा गाड़ने को कहा. इसी बात पर जगदीश यादव, अजय यादव, नेहरू यादव सहित अन्य उलझ गये. इसी दौरान जगदीश यादव ने गाली देते हुए कहा कि बहुत बोलता है. कहते हुए गोली मार देने का आदेश दिया. उसकी बात सुनते ही नेहरू यादव ने अपने पास से पिस्तौल निकालकर अजय यादव को दिया. जिसके बाद अजय ने गोली चला दी.
जो दाहिने हाथ में लगी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े तो सभी भाग गये. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने कहा कि वे थाने से बाहर हैं. जानकारी ली जा रही है. यदि ऐसी कोई बात होगी तो कार्रवाई की जायेगी.