चार करोड़ की लागत से होगा पुल का िनर्माण

सिमरी बख्तियारपुर : चार करोड़ की लागत से कमला नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास विधायक दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, जय शंकर सिंह, ओम प्रकाश नारायण, सुरेंद्र यादव ने संयुक्त रुप से किया. धनुपुरा नदी के किनारे बने मंच से संबोधन में बताया कि धनुपुरा के कमला नदी में चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 6:07 AM

सिमरी बख्तियारपुर : चार करोड़ की लागत से कमला नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास विधायक दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, जय शंकर सिंह, ओम प्रकाश नारायण, सुरेंद्र यादव ने संयुक्त रुप से किया. धनुपुरा नदी के किनारे बने मंच से संबोधन में बताया कि धनुपुरा के कमला नदी में चार स्पेन की पुल का निर्माण किया जायेगा.

इसकी लागत लगभग 4 करोड़ की होगी. जो अगले वर्षांत तक पूरा कर लिया जायेगा, फरकिया दियारा के चहुमुखी विकाश की लहरें दौड़ेगी,फरकिया भी अब बिजली से जगमगाएगी इसके लिए सलखुआ प्रखंड के अलानी में ,सिमरी बख्तियार पुर के काठडूमर, ऐना,में पावर सब स्टेशन की स्वीकृति हो गया है. उन्होंने बताया जब मैं खगड़िया लोक सभा से सांसद था तो सोनमंकी घाट के बागमती नदी में 46 करोड़ की लागत से महासेतु का निर्माण करवाने का काम किया.

Next Article

Exit mobile version