आज मनेगी डॉ मनोरंजन झा की 70वीं जयंती

दो दिवसीय कोसी नाट्य महोत्सव का भी होगा शुभारंभ कला भवन सुपर बाजार में होगा आयोजन सहरसा : साहित्यकार डॉ मनोरंजन झा की जयंती समारोह सह दो दिवसीय कोसी नाट्य महोत्सव का शुभारंभ आज से शुरू होने जा रहा है. पंचकोसी सांस्कृतिक मंच द्वारा मैथिली, हिन्दी-साहित्य के प्रसिद्ध कवि व लेखक समाजसेवी स्वर्गीय डॉ मनोरंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 6:15 AM

दो दिवसीय कोसी नाट्य महोत्सव का भी होगा शुभारंभ

कला भवन सुपर बाजार में होगा आयोजन
सहरसा : साहित्यकार डॉ मनोरंजन झा की जयंती समारोह सह दो दिवसीय कोसी नाट्य महोत्सव का शुभारंभ आज से शुरू होने जा रहा है. पंचकोसी सांस्कृतिक मंच द्वारा मैथिली, हिन्दी-साहित्य के प्रसिद्ध कवि व लेखक समाजसेवी स्वर्गीय डॉ मनोरंजन झा की 70 वीं जयंती समारोह सह कोशी नाट्य महोत्सव का उदघाटन अपराहन चार बजे से स्थानीय कला भवन सुपर बाजार में आयोजित किया जायेगा. जयंती समारोह के मौके पर साहित्यकार डॉ मनोरंजन झा को श्रद्धा सुमन देने के लिए शहर के साहित्यकार व शिक्षाविद के साथ साथ सभी राजनितिक दलों के लोग मुख्य रूप से मौजूद होंगे.
जयंती समारोह के मौके आयोजित दो दिवसीय कोशी नाट्य महोत्सव के पहले दिन स्वर्गीय मनोरंजन झा की लिखित काव्य रचना ईटउघनी का नाट्य मंचन पंचकोसी के रंगकर्मियों दारा प्रस्तुत कर डा झा को समर्पित किया जायेगा. महोत्सव के दूसरे दिन कोशी क्षेत्र के कई जिलों के नाट्य दलों के संस्था के रंगकर्मी दारा नाटकों की प्रस्तुति की जायेगी. पंचकोसी के अध्यक्ष खुशबू कुमारी व सचिव अभय कुमार मनोज ने बताया कि जयंती समारोह सह नाट्य महोत्सव की सफलता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
पंचकोसी के सभी रंगकर्मी दिन रात जयंती समारोह व नाट्य महोत्सव की सफलता में लगे हुए हैं. आयोजन में पंचकोसी के वरिष्ठ रंगकर्मी अमित कुमार जय जय ,सत्यप्रकाश झा, विकास भारती, सुधांशु शेखर, मनोज राजा, हिमांशु सिंह, संतोष मिश्रा, श्वेता कुमारी सहित सभी रंगकर्मी महोत्सव को सफलता दिलाने में सक्रिय रूप से लगे हैं .

Next Article

Exit mobile version