ग्रामीणों ने बीडीओ से पंस पर कार्रवाई की मांग की

पतरघट : पस्तपार पंचायत में पूर्व में पदस्थापित पंचायत सचिव राजकुमार रंजन सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सचिव का सरकारी कार्यों में गति प्रदान के उद्देश्य से बीडीओ कर्पुरी ठाकुर ने 27 सितंबर को उक्त सचिव के पंचायत में फेरबदल किया गया था. जिसमें उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा था की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 4:43 AM

पतरघट : पस्तपार पंचायत में पूर्व में पदस्थापित पंचायत सचिव राजकुमार रंजन सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सचिव का सरकारी कार्यों में गति प्रदान के उद्देश्य से बीडीओ कर्पुरी ठाकुर ने 27 सितंबर को उक्त सचिव के पंचायत में फेरबदल किया गया था. जिसमें उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा था की सभी पंचायत सचिव द्वारा हर हाल मे 30 सितंबर तक अपने अपने संबंधित पंचायतों में योगदान कर संबंधित संचिकाओ का पूर्ण रूप से प्रभार का आदान प्रदान सुनिश्चित करेंगे. पस्तपार पंचायत में पदस्थापित सचिव राजकुमार रंजन को पस्तपार पंचायत से हटा कर बीडीओ ने बिशनपुर पंचायत भेजा.

वहीं बिशनपुर पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिव सिकंदर यादव को पस्तपार पंचायत भेजा गया. लेकिन पंचायत सचिव राजकुमार रंजन ने बीडीओ के दिशा निर्देशों को धता बताते हुए पस्तपार पंचायत का किसी भी तरह का प्रभार पंचायत सचिव सिकंदर यादव को नहीं दे कर एक साथ बिशनपुर पंचायत सहित पस्तपार पंचायत का बिकास कार्य बाधित कर दिया है.

जबकि उक्त मामले के निदान को लेकर पस्तपार पंचायत की मुखिया बीबी हमीदा सहित समाज सेवी मो मरगुव आलम उर्फ मुकेश के द्वारा अब तक दर्जनों बार बीडीओ से मिलकर उक्त समस्या का निदान किये जाने की मांग की गयी है. इसके बावजूद उक्त सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उक्त मामले को लेकर पंचायत के मुखिया सहित आम लोगों में आक्रोश है. स्थानीय दर्जनों लोगों ने बताया की हमलोगों का छोटा से छोटा काम भी नहीं हो पा रहा है. हमलोग रोजाना प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट कर वापस आ जाते हैं. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि 15 दिनों के अंदर हमलोगों की समस्या का निदान नहीं किया गया तो प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version