23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले तो मस्त ने मीडिया व राजनीति पर किया प्रहार

सहरसा : कोसी नाट्य महोत्सव की अंतिम प्रस्तुति के रूप में स्थानीय नवरस नाट्य संस्था नवहट्टा के कलाकारों ने ‘बोले तो मस्त’ नाटक के जरिये वर्तमान में मीडिया व राजनीतिक गतिविधि पर हमला बोलते जनता की भावनाओं को संवाद व अभिनय के जरिये दर्शकों से साझा किया. लेखक, निर्देशक एसएस हिमांशु के निर्देशन में तैयार […]

सहरसा : कोसी नाट्य महोत्सव की अंतिम प्रस्तुति के रूप में स्थानीय नवरस नाट्य संस्था नवहट्टा के कलाकारों ने ‘बोले तो मस्त’ नाटक के जरिये वर्तमान में मीडिया व राजनीतिक गतिविधि पर हमला बोलते जनता की भावनाओं को संवाद व अभिनय के जरिये दर्शकों से साझा किया. लेखक, निर्देशक एसएस हिमांशु के निर्देशन में तैयार बोले तो मस्त की पटकथा दर्शकों को शुरू से अंत तक मंच से जोड़ने में कामयाब रही. नाटक के एक दृश्य में मीडिया तो दूसरे में चुनाव की आड़ में घटित हो रही राजनीतिक गतिविधि पर करारा प्रहार रंगकर्मियों द्वारा किया गया. नाटक में पत्रकार की भूमिका में रहे आशीष ने दमदार अभिनय किया.

इसके अलावा नायक के चरित्र में गंगा राय, नेता बने सुमन ठाकुर, संजय पासवान, थानाध्यक्ष बने अजहर खान ने भी सराहनीय भूमिका निभायी. इसके अलावा राजू पासवान, मो जमशाद, सत्यम, अभिमन्यु अमर, हिमाल, मुमताज, रेहान, बेचन राम, हरदीप, एहसान व बाल कलाकार संजय जायसवाल ने भी यादगार भूमिका निभायी. नाटक का संगीत पक्ष काफी मजबूत था. नाटक के दौरान गड्डे में गिरे एक व्यक्ति की व्यथा व उस पर हो रही राजनीति को संयमित लहजे में पेश किया गया. पंचकोसी के सचिव अभय कुमार मनोज के संचालन में हुए कार्यक्रम में नवरस के कलाकारों को इप्टा के राजन कुमार व पत्रकार आलोक झा ने बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

मानव मूल्यों का हनन नहीं बने सुर्खियां : आयुक्त
डीएम ने कहा, व्यक्तिगत हितों के बगैर लिखी जानी चाहिए खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें