मेंटर्स एडुसर्व ने सफल बच्चों को सेमिनार में किया पुरस्कृत
सहरसा : मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सूबे के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम (मीटर) 2017 आयोजित किया गया था. मीटर 2017 में शामिल हुए जिले के 10वीं कक्षा से 11वीं कक्षा में जाने वाले छात्रों के परिणाम की घोषणा मेंटर्स एडुसर्व द्वारा आयोजित सेमिनार में शुक्रवार को की गयी और […]
सहरसा : मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सूबे के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम (मीटर) 2017 आयोजित किया गया था. मीटर 2017 में शामिल हुए जिले के 10वीं कक्षा से 11वीं कक्षा में जाने वाले छात्रों के परिणाम की घोषणा मेंटर्स एडुसर्व द्वारा आयोजित सेमिनार में शुक्रवार को की गयी और टॉपर्स को सेमिनार में नकद प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये गये. साथ ही सेमिनार में मेंटर्स के एक्सपर्ट गुरू ने जेईई एवं मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने के सही तरीके से संबंधित मेंटर्स फर्मूले को उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को बताया.
मिली जानकारी अनुसार इस परीक्षा में 10वीं कक्षा से 11वीं कक्षा में जाने वाले 28 हजार 264 छात्र शामिल हुए. संस्थान द्वारा मीटर 2017 में चयनित प्रतिभावान मेधावी छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से लगभग 08 करोड़ तक की छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये हैं. जिसमें 06 करोड़ तक की छात्रवृत्ति, 1.5 करोड़ तक का प्रोत्साहन नकद पुरस्कार एवं छात्र-छात्राओं के आवासीय व्यवस्था पर 50 लाख तक की छात्रवृत्ति शामिल है.
संस्थान द्वारा दिये जाने वाले प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति की सुविधा में कुल 1060 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी मेंटर्स एडुसर्व की ओर से राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम करायेगी. कहा कि इन छात्रों को अपने ही राज्य में देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में दी जाने वाली सारी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. जो छात्र मीटर 2017 में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए मेंटर्स एडुसर्व द्वारा 04 दिसंबर व 11 दिसंबर 2016 को प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. छात्रों को उनके योग्यतानुसार 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. अति विशेष प्रदर्शन करने पर छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी. विभिन्न कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है. इस संबंध में अधिकारी जानकारी के लिए छात्र 9569668800, 7544015993/4/6/7 पर संपर्क कर सकते हैं.
मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम (मीटर) 2017 का किया गया था आयोजन
टॉपर्स को सेमिनार में नकद प्रोत्साहन पुरस्कार भी िमले
ये हुए पुरस्कृत
मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम (मीटर) 2017 में 10वीं कक्षा 11वीं कक्षा में जाने वाले छात्रों में प्रथम स्थान पर मानव गोपाल रहे. सहरसा जिले के अक्षय आकाश, आनंद अमर व आयुष आनंद ने अपने जिला में 10वीं कक्षा 11वीं कक्षा में जाने वाले छात्रों के स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. टॉपर्स को सेमिनार में नकद प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये.